24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला की हत्या में पति को हिरासत

टैंकर ने बाइक को टक्कर मारी, दादी-पोती की मौके पर मौत  

2 min read
Google source verification
mhow police news

महिला की हत्या में पति को हिरासत

-हरसोला गांव की घटना, पति ने ही डॉयल १०० पर थी दी सूचना, बच्ची ने बताया, शराब पीकर पिता ने मां से की थी मारपीट

डॉ. आंबेडकरनगर(महू). हरसोला में खेत पर बने मकान में रविवार सुबह महिला का शव मिला। जिसकी सूचना उसके ही पति ने ही डॉयल १०० पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शंका के आधार पर पति को हिरासत में लिया।

हरसोला में अमरेश्वर रोड पर देवनारायण के खेत पर मजदूरी करने वाले चेतुराम की पत्नी पिजियाबाई(३१) का शव खेत पर बने मकान में मिला। सुबह करीब आठ बजे उसके पति चेतुराम ने डॉयल १०० पर अपनी पत्नी की मौत की सूचना दी। मौके पर किशनगंज पुलिस पहुंची। एसडीओपी विनोद शर्मा ने बताया, महिला के शरीर पर चोट के निशान थे। संभवत: लकड़ी से हमला कर हत्या की गई। हालांकि पीएम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। उसके तीन बच्चे हैं, जिसमें आठ-नौ वर्षीय बेटी ने बताया कि रात में पिता ने शराब पीने के बाद मां से मारपीट की थी। जिस पर हत्या की शंका में पति चेतुराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पति ने शुरुआत में पुलिस को बताया कि वह घर से बाहर थी और अचानक तेज आवाज आई, बाहर जाकर देखा तो वह मृत पड़ी थी। जिसे उठाकर वह भीतर लाया। हालांकि पुलिस को उसकी कहानी झूठी लग रही है। उस पर ही हत्या का शक है। परिवार मूल रूप से गुना के बेरखेड़ी गांव का रहने वाला है।

टैंकर ने बाइक को टक्कर मारी, दादी-पोती की मौके पर मौत

मानपुर. राऊ-खलघाट रोड पर रविवार दोपहर एक बजे मां वैष्णोदेवी रेस्टोरेंट के सामने तेज रफ्तार टैंकर ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक पर सवार दादी व पौते की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दादा व एक और पोती घायल हुए। दुर्घटना के बाद भीड़ ने टैंकर में तोडफ़ोड़ की।
जानकारी अनुसार, खरगोन जिले के डामठेला निवासी कैलाश बंजारा हाल मुकाम बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर अपनी पत्नी गोदावरी बाई, पोती तनिष्का व पोती चिनू के साथ बाइक पर सवार होकर खारगोंन से इंदौर की ओर जा रहे थे। तभी मानपुर में मां वैष्णोदेवी रेस्टोरेंट के सामने पीछे से आ रहे टैंकर (यूपी१५सीटी०३९१) के चालाक ने तेज रफ्तार वाहन चलाकर पीछे बाइक को टक्कर मार दी। जिसे गोदवारी बाई व उनकी पोती तनिष्का की मौके पर ही मौत हो गई। दादा कैलाश व छोटी पोती चिनू गंभीर घायल हो गए। जिन्हें १०८ एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। उधर, मौके पर भीड़ ने हंगामा कर तोडफ़ोड़ की। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांति हुआ। टैंकर चालाक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर जब्त कर लिया है। बाद में मृतक के परिजनों ने थाने पर भी हंगामा किया। टीआई मोहनसिंह की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

फोटो-१३०९: दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों की भीड़।