17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FACEBOOK पर लगाई पत्नी की बोली, कीमत एक लाख!

पत्नी को इसका पता लगा तो वह भी चौंक गई कि उसका पति इस हद तक जा सकता है, उसने सोचा ही नहीं था, कि कभी ऐसा भी हो सकता है।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh

Mar 08, 2016

इंदौर। कर्ज चुकाने के लिए एक पति ने अपनी पत्नी की फेसबुक पर बोली लगा डाली। पत्नी को इसका पता लगा तो वह भी चौंक गई, कि उसका पति इस हद तक जा सकता है, उसने सोचा ही नहीं था, कि कभी ऐसा भी हो सकता है। घटना से व्यथित होकर पत्नी ने एरोड्रम पुलिस की शरण ली और मामले में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार बीती रात कांवेरी संगम नगर में रहने वाली महिला की शिकायत पर उसके पति दिलीप के खिलाफ केस दर्ज किया गया। महिला ने पुलिस को बताया कि दिलीप मूल रूप से गोस्वामी मार्ग सनावद (खरगोन) का निवासी है। उनकी चार साल पहले शादी हुई थी, उनकी तीन साल की एक एक लड़की भी है। करीब दो माह पहले वो अपने पति के साथ शुभम नगर में किराए से रहती थी। दिलीप पर लोगों का कर्ज होने के कारण लोग कर्ज मांगने के लिए घर पर आते थे, इससे दिलीप अपने घर गोस्वामी मार्ग सनावद चला गया। तब से महिला भी किराए का मकान खाली करके अपने माता पिता के घर रहने गई।


रविवार दोपहर 3 बजे करीब महिला को किसी ने मोबाइल फोन पर बताया कि फेसबुक खोलकर देखने को कहा था, महिला की छोटी बहन ने देखा तो दिलीप ने फेसबुक पर महिला के फोटो अपलोड करके अंग्रेजी मे हिंदी भाषा मे लिखा है कि मेरी वाईफ को बेचना है, 1 लाख रूपए में किसी को खरीदना है तो कांटेक्ट करें, (दिलीप ने अपना मोबाइल नंबर भी लिखा) कॉल मी। आरोपी ने तीन साल की बेटी का फोटो भी अपलोड करके लिखा कि उसने जिस-जिस के पैसे खाए इनके पैसे देना है, इसलिये मैं मेरी वाईफ को बेच रहा हूं, प्लीज कोई तो खरीद लो यार कुछ भी करना उसके साथ प्लीज कॉल मी लिखा है। महिला ने पुलिस को बताया कि पति द्वारा उसे व माता-पिता को बदनाम करने लिए फेसबुक पर फोटो अपलोड किया गया है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग