19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइएसबीटी के साथ बनेगा सिटी बस स्टैंड

हब एंड स्पोक्स मॉडल पर सूत्र सेवा शुरू करने के बाद अब नगरीय प्रशासन विभाग नगर निगम के माध्यम से बस स्टैंड संचालन की बड़ी योजना तैयार कर रहा है।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Jun 30, 2018

News Bulletin

आइएसबीटी के साथ बनेगा सिटी बस स्टैंड

-नगर निगम का नया प्लानमास्टर प्लान में तय स्थान पर लेंगे आकार, सुविधाओं पर रहेगा जोर

-निगम एआइसीटीएसएल के माध्यम से अभी तक सिटी, आइ व चार्टर बस का संचालन कर रहा

-इंटर सिटी व स्टेट के लिए मास्टर प्लान मंे चिह्नित स्थानों और इंट्रा सिटी के लिए शहर में ही पिकअप स्टेशन बनाने की तैयारी

इंदौर. प्रदेश में हब एंड स्पोक्स मॉडल पर सूत्र सेवा शुरू करने के बाद अब नगरीय प्रशासन विभाग नगर निगम के माध्यम से बस स्टैंड संचालन की बड़ी योजना तैयार कर रहा है। इंदौर नगर निगम मल्टी मॉडल इंटीग्रेटेड बस स्टैंड सिस्टम का खाका बनाने में जुटा है। इसकी अवधारणा के मुताबिक व्यक्ति को शहर में अनेक स्थानों से बसें मिल सकेंगी, जिससे एक ही स्थान पर आवाजाही का दबाव न रहे। वर्तमान में नगर निगम इंटर सिटी व स्टेट के लिए मास्टर प्लान मंे चिह्नित स्थानों और इंट्रा सिटी के लिए शहर में ही पिकअप स्टेशन बनाने की तैयारी है।
निगम एआइसीटीएसएल के माध्यम से अभी तक सिटी, आइ व चार्टर बस का संचालन कर रहा है। इसे व्यापक बनाते हुए अब सूत्र सेवा की शुरूआत की गई है। निगम अफसरों के मुताबिक इंदौर से ही १५० इंट्रा सिटी और ११० इंटर सिटी बसेस शुरू होंगी। इसके अलावा चार अन्य बड़े शहरों से भी इस सेवा की बसें इंदौर आएंगी। इसका संचालन करने के लिए नगर निगम ने सरवटे बस स्टैंड को जमीदोंज कर इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल बस स्टैंड सिस्टम बनाने का निर्णय लिया है। निगमायुक्त आशीष सिंह के अनुसार सरवटे पर सेंट्रलाइज्ड बस स्टैंड की डिजाइन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि लागत कम आए।
४ बस स्टैंड व १० पिक अप
सरवटे, गंगवाल, जिंसी के अलावा पालदा, विजय नगर, स्कीम १७४ ट्रांसपोर्ट हब, चोइथराम मंडी के समीप चिह्नित स्थान देख रहे हैं। पिक अप स्टेशन रिंग रोड, छोटा बांगड़दा, एमआर-१०, गंजी कंपाउंड, राजबाड़ा, राजेंद्र नगर, सुखलिया, राजीव गांधी चौराहा, उज्जैन रोड पर स्थान तलाशे जा रहे हैं।