
ICAI: अब सीए यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट के एग्जाम में कोई भी स्टूडेंट पास या फेल नहीं होगा। बच्चों के भविष्य को देखते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने बड़ा कदम उठाया है। आईसीएआई की मार्कशीट में अब पास या फेल की जगह 'सक्सेसफुल और 'अन-सक्सेसफुल' शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा। अभी हाल में ही इंटरमीडिएट और सीए की मार्कशीट में भी सक्सेस या अन-सक्सेसफुल लिखा गया है।
इस पर विशेषज्ञों का कहना है कि रिजल्ट खराब होने के कारण बच्चे गलत कदम उठा लेते हैं। उनके दिमाग पर फेल शब्द असर करता है। इस वजह से यह बदलाव किया गया है। वहीं सेंट्रल काउंसलिंग मेंबर आईसीएआई कमिशा सोनी का कहना है कि इस नई पहल से आईसीएआई ने शिक्षा प्रणाली को नई दिशा देने की कोशिश की है। यह दूसरे शिक्षा संस्थानों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
आईसीएआई ने ज्यादा बार अटेम्पट देने के लिए परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। अभी फाउंडेशन और इंटरमीडिएट नवंबर व मई में होती थी। अब जनवरी में होगी। वहीं सफलता न पाने वाले स्टूडेंट्स को अगली बारी का लंबा इंतजार नहीं करना होगा।
ICAI (आईसीएआई) अपना खुद का चैट जीपीटी तैयार कर रहा है। जिससे प्रोफेशनल्स के साथ स्टूडेंट्स को भी इसका फायदा मिल सकेगा। जीपीटी और एआई का कॉम्बो तैयार करके एप बनाया जा रहा है। जिसमें स्टूडेंट्स पुराने पेपर भी देख सकेंगे। वहीं प्रैक्टिस करने के लिए खुद के हिसाब से पेपर डिजाइन कर सकेंगे।
Updated on:
21 Jul 2024 09:21 am
Published on:
21 Jul 2024 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
