27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : 56 दुकान पर सारा अली खान-विक्की कौशल ने पब्लिक के बीच किया डांस

अपकमिंग फिल्म जरा हटके जरा बचके के गाने 'तेरे वास्ते' पर झूमे सारा-विक्की...

less than 1 minute read
Google source verification
sara_ali_vicky_kaushal.jpg

इंदौर. इंदौर शहर में पिक्चराइज्ड बॉलीवुड की अपकमिंग मूवी जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन के लिए फिल्म के लीड एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान इंदौर पहुंचे। यहां फिल्म का प्रमोशन करते हुए विक्की-सारा अली खान ने इंदौर शहर के मशहूर 56 दुकान पर फिल्म का प्रमोशन किया और फिल्म के गाने तेरे वास्ते पर जमकर पब्लिक के बीच डांस भी किया। विक्की-सारा को 56 दुकान पर डांस करते देख लोगों की भीड़ लग गई और लोग उनका वीडियो बनाते नजर आए।

'तेरे वास्ते' गाने पर झूमे विक्की-सारा
बॉलीवुड की अपकमिंग मूवी जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे सारा अली खान और विक्की कौशल ने 56 दुकान पर जमकर डांस किया। विक्की-सारा ने फिल्म के गाने तेरे वास्ते पर डांस करते हुए लोगों से थियेटर में जाकर फिल्म देखने की अपील की। इस दौरान सारा और विक्की की शानदार कैमिस्ट्री नजर आई। बता दें कि विक्की कौशल और सारा अली खान की अपकमिंग मूवी जरा हटके जरा बचके 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

देखें वीडियो-

महाकाल के दरबार में सारा ने टेका मत्था
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को सारा अली खान उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंची थीं जहां उन्होंने बाबा के दर्शन किए और अपनी अपकमिंग मूवी के हिट होने की प्रार्थना की। सारा अली खान महाकाल की 4 बजे होने वाली भस्म आरती में भी शामिल हुईं। वे महाकाल की भक्ति में ऐसी लीन हुईं कि उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाकायदा आंख मूंदकर ध्यान लगाया।

देखें वीडियो-