11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इंदौर में बना 5 एकड़ का विशाल इंटरनेशनल स्वीमिंग पूल

एमपी की व्यवसायिक राजधानी इंदौर को देश—दुनिया में स्वच्छता के लिए जाना जाता है। अब ये शहर पर्यावरण और आईटी सिटी के रूप में भी विकसित हो रहा है। इतना ही नहीं, यहां खेल सुविधाएं भी बढ़ाई जा रहीं हैं। इसी क्रम में इंदौर में एक विशाल स्वीमिंग पूल भी बनाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
swim.png

इंदौर में एक विशाल स्वीमिंग पूल भी बनाया गया

एमपी की व्यवसायिक राजधानी इंदौर को देश—दुनिया में स्वच्छता के लिए जाना जाता है। अब ये शहर पर्यावरण और आईटी सिटी के रूप में भी विकसित हो रहा है। इतना ही नहीं, यहां खेल सुविधाएं भी बढ़ाई जा रहीं हैं।इसी क्रम में इंदौर में एक विशाल स्वीमिंग पूल भी बनाया गया है।

यह एमपी का पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पूल है। स्वीमिंग पूल बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है और इसका ट्रायल भी सफल रहा है। इसी के साथ इंदौर में इंटरनेशनल स्वीमिंग प्रतियोगिताएं आयोजित कराने की राह भी खुल गई है।

प्रदेश का पहला अंतरराष्ट्रीय स्तरीय स्वीमिंग पूल आइडीए ने तैयार करवाया है। आइडीए के अधिकारियों के अनुसार के अंतरराष्ट्रीय स्वीमिंग पूल का काम पूरा हो गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह स्वीमिंग पूल बनवाने में 22 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की गई है। इसे करीब 5 एकड़ में विकसित किया गया है।

पूल बनने के बाद इसका परीक्षण (टैंक ट्रायल) किया गया जोकि पूर्णत: सफल रहा। इसी के साथ शहर में खेल सुविधाओं का विस्तार हो गया है।
इस पूल में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हो सकेंगी। आईडीए अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जल्द ही इसका लोकार्पण करेंगे।

खास बात यह है कि यहां मौसम के अनुसार पानी का तापमान भी बदला जा सकता है- स्वीमिंग पूल के समीप दर्शकों के लिए भी गैलरी बनाई गई है। यहां 4 स्वीमिंग पूल बनाए गए हैं। इसमें एक पूल बच्चों के लिए, दूसरा स्वीमिंग पूल स्कूबा डाइविंग के लिए, तीसरा पूल महिलाओं के लिए और चौथा अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए विशेष तौर पर बनाया गया है। खास बात यह है कि यहां मौसम के अनुसार पानी का तापमान भी बदला जा सकता है।