
ida indore
इंदौर।
आईडीए इस साल तीन हजार से अधिक संपत्तियां बेचेगा। इसमें फ्लैट्स और आवास के साथ दुकानें भी हैं। इन संपत्तियों के जरिए तीन सौ करोड़ से अधिक खजाने में आने की उम्मीद की जा रही है।
बजट के टारगेट के अनुसार प्राधिकरण ने संपत्तियों के बिक्री की प्रक्रिया की शुरुआत भी हो चुकी है और आवक भी चालू है। प्राधिकरण ने इस साल जिन संपत्तियों की बिक्री का टारगेट रखा है, उनमें सबसे ज्यादा आम लोगों को सस्ते घर दिए जाने हैं। कुल मिलाकर 3185 संपत्तियां बेची जानी हैं। इसमें 1445 फ्लैट्स और अन्य आवासीय भवन हैं, जिनमें रोहाउस, कोर हाउस हैं।
इसके अलावा 78 व्यवसायिक संपत्तियां हैं, जिनमें दुकान, ऑफिस, शोरूम, बेसमेंट हॉल शामिल हैं। इन संपत्तियों के अलावा 1662 भूखंड भी बेचे जाएंगे। इसमें आवासीय भूखंडों की संख्या 1360 और व्यवसायिक भूखंडों की संख्या 302 है। व्यवसायिक भूखंडों में शैक्षणिक और हेल्थ के प्लॉट भी शामिल हैं।
पांच सौ अटके हैं कोर्ट केस में
सबसे ज्यादा आवासीय प्लॉट योजना 94 में 503 हैं, हालांकि इनमें कोर्ट केस चल रहा है और इस चक्कर में अटके हुए हैं। यदि कोर्ट केस से प्राधिकरण के हक में फैसला होता है तो ही बिक पाएंगी। इसके अलावा योजना 97 पार्ट-4 में इस साल 197 आवासीय भूखंड निकलेंगे। योजना 155 में 136 प्लॉट, योजना 136 में 100 और योजना 134 में 79 प्लॉट बेचे जाएंगे। इनमें से ज्यादातर छोटे भूखंड हैं, जो आम लोगों के लिए 15 से 20 लाख रेंज में हैं।
बनाया है संपत्तियों की बिक्री का रोस्टर
सभी योजनाओं की खाली संपत्तियों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। हर महीने का रोस्टर भी बनाया जा रहा है, जिसके अनुसार बिक्री की जाएगी। पिछले महीने योजना 155 के 216 रहवासी फ्लैट्स की बिक्री खोलने के साथ सुपर कॉरिडोर के भूखंडों की भी सेल निकाली गई थी। इस महीने योजना 136 के फ्लैट्स बेचे जाएंगे। प्राधिकरण ने इन संपत्तियों की बिक्री के लिए टेंडर तैयार कर लिए हैं और हर महीने अलग-अलग तारीखों में ये निकलेंगे।
Published on:
10 May 2018 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
