12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आम आदमी को मेन रोड के सामने मिलेगा सस्ता Plot, 510 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा

affordable plots: IDA ने एमपी की इस मुख्य सड़क के पास पर सस्ते प्लॉट देने की 3 योजनाएं बनाई है। साथ ही रिवर फ्रंट, स्टेडियम और लाइब्रेरी समेत कई प्रोजेक्ट्स को दी गई हरी झंडी। इस योजना में 510 करोड़ रूपए खर्च किए जाने की बात की गई है। (ida schemes)

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Akash Dewani

Jul 24, 2025

ida schemes affordable plots dhar khandwa road project (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

ida schemes affordable plots dhar khandwa road project (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

affordable plots: इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) आम जनता के लिए धार-खंडवा रोड पर नई योजना ला रहा है। टीपीएस 11, 12 व 13 में 500 से 1000 वर्ग फीट के प्लॉट रहेंगे। नीलामी नहीं करते हुए लॉटरी से प्लॉट दिए जाएंगे। इधर, कान्ह व सरस्वती नदी के विकास की डीपीआर बन गई है। इस पर काम के लिए केंद्र सरकार से अर्बन चैलेंज फंड से डिमांड की जाएगी। कान्ह व सरस्वती नदी के रिवर फ्रंट को लेकर 510 करोड़ रुपए में काम होगा। (ida schemes)

बैठक में लिया गया फैसला

बुधवार को आइडीए की बोर्ड बैठक हुई। इसमें आइडीए अध्यक्ष व संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा, टीएंडसीपी के शुभाशीष बनर्जी और आइडीए सीईओ आरपी अहिरवार मौजूद थे। बैठक में तीन नई योजनाओं को लाने का फैसला किया गया। इसमें जमीन का उपयोग आवासीय और थोक वाणिज्यिक (मंडी) होगा।

दशहरा मैदान पर बनेगा स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स और भी बहुत कुछ …

आइडीए ने दशहरा मैदान पर स्पोट्र्ट्स कॉप्लेक्स बनाने का फैसला किया है। यह काम डिपॉजिट मद से होगा, जिसकी सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है। गौरतलब है कि मुयमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए 15 करोड़ दिए थे। विधायक मालिनी गौड़ ने यह राशि स्टेडियम के लिए प्रस्तावित की है। इसके अलावा योजना 94 रिंग रोड पर अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल के पास तीन करोड़ में ओपन डोअर स्पोट्स कॉप्लेक्स के निर्माण के लिए 11 ठेकेदार कंपनियों ने टेंडर भरा है।

इन्हें भी मिली मंजूरी

  • शासकीय श्री देवी अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय परिसर में गैर योजना मद से साढ़े तीन करोड़ में दिव्यांगों के लिए पुस्तकालय बनाया जाएगा।योजना बनाने के लिए सलाहकार नियुक्ति करेंगे।
  • योजना 151 व 169-बी (सुपर कॉरिडोर) सेक्टर डी के प्लॉट 15 पर पीपीपी मोड से कमर्शियल कॉपलेक्स बनाया जाएगा। लागत 37 करोड़ होगी। प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।
  • टीपीएस 4 के प्लॉट एफपी-45 (11935 वर्ग मीटर), टीपीएस 5 के प्लॉट एफपी-104 (12180 वर्ग मीटर) पर प्रधानमंत्री आवास योजना योजना के लैट बनाए जाएंगे।
  • योजना 151 एवं 169-बी (सुपर कॉरिडोर) के सेक्टर बी में मल्टीपर्पज स्टेडियम बनाया जाएगा। कंसल्टेंट की नियुक्ति होगी, जो खेल के हिसाब से डिजाइन बनाएगा।
  • अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाले चल समारोह की झांकियों के लिए 10 लाख रुपए की मंजूरी दी गई।