
ida schemes affordable plots dhar khandwa road project (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
affordable plots: इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) आम जनता के लिए धार-खंडवा रोड पर नई योजना ला रहा है। टीपीएस 11, 12 व 13 में 500 से 1000 वर्ग फीट के प्लॉट रहेंगे। नीलामी नहीं करते हुए लॉटरी से प्लॉट दिए जाएंगे। इधर, कान्ह व सरस्वती नदी के विकास की डीपीआर बन गई है। इस पर काम के लिए केंद्र सरकार से अर्बन चैलेंज फंड से डिमांड की जाएगी। कान्ह व सरस्वती नदी के रिवर फ्रंट को लेकर 510 करोड़ रुपए में काम होगा। (ida schemes)
बुधवार को आइडीए की बोर्ड बैठक हुई। इसमें आइडीए अध्यक्ष व संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा, टीएंडसीपी के शुभाशीष बनर्जी और आइडीए सीईओ आरपी अहिरवार मौजूद थे। बैठक में तीन नई योजनाओं को लाने का फैसला किया गया। इसमें जमीन का उपयोग आवासीय और थोक वाणिज्यिक (मंडी) होगा।
आइडीए ने दशहरा मैदान पर स्पोट्र्ट्स कॉप्लेक्स बनाने का फैसला किया है। यह काम डिपॉजिट मद से होगा, जिसकी सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है। गौरतलब है कि मुयमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए 15 करोड़ दिए थे। विधायक मालिनी गौड़ ने यह राशि स्टेडियम के लिए प्रस्तावित की है। इसके अलावा योजना 94 रिंग रोड पर अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल के पास तीन करोड़ में ओपन डोअर स्पोट्स कॉप्लेक्स के निर्माण के लिए 11 ठेकेदार कंपनियों ने टेंडर भरा है।
Updated on:
24 Jul 2025 10:54 am
Published on:
24 Jul 2025 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
