
IDA प्रतिकात्मक फोटो (सोर्स: पत्रिका)
MP News:एमपी में इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) अपनी संपत्तियों का प्रॉपर्टी फेयर लगाने जा रहा है। 261.29 करोड़ की संपत्तियों की बिक्री के लिए ऑनलाइन टेंडर बुलाए जाएंगे, जिसमें 24 प्लॉट, 604 फ्लैट और 59 दुकानें शामिल हैं। इन्हें बोर्ड बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। लंबे समय बाद आइडीए इतनी संपत्तियों की बिक्री करेगा। एसटीपी लाइन के लिए 11 करोड़ रुपए नगर निगम को देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जाएगी।
आज आइडीए की बैठक होगी। इसमें विभिन्न योजनाओं में बचे प्लॉट, फ्लैट और दुकानों जैसी संपत्तियों की कीमत तय की जाएगी। पूर्व में इन्हें बेचने के लिए आइडीए ने टेंडर जारी किए थे, लेकिन अधिक कीमत होने से कुछ में खरीदार नहीं आए। आइडीए ने फिर से उनका मूल्य निर्धारण किया है। फ्लैट का फैसला लॉटरी से होगा तो प्लॉट व दुकानें ज्यादा कीमत लगाने वालों को बेची जाएंगी।
बोर्ड बैठक में योजना 78 फेज 2 में औद्योगिक उपयोग के प्लॉट नंबर 341 भारतीय खाद्य निगम मंडल को देने की मंजूरी दी जाएगी। योजना 166 सुपर कॉरिडोर में प्लॉट 94-बी कृषि उपज मंडी समिति को देंगे।
● योजना 94 3 प्लॉट
● योजना 97/4 1 प्लॉट (कमर्शियल) व 21 प्लॉट (आवासीय)
● योजना 103 (पलाश परिसर) 34 फ्लैट
● योजना 134 2 प्लॉट
● योजना 134 (वसुंधरा कॉप्लेक्स) 15 फ्लैट
● योजना 134 (सीनियर सिटीजन हाउस) 8 दुकान
● योजना 136 (गुलमोहर कॉप्लेक्स) 10 दुकानें
● योजना 136 (हरसिंगार कॉप्लेक्स) 40 लैट व 41 दुकानें
● योजना 140 प्लॉट
● योजना 155 515 फ्लैट
● कान्ह-एमआर 12 पर पुल निर्माण के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति।
● टीपीएस योजना पालाखेड़ी व टिगरिया बादशाह की सड़क मंजूरी।
● सुपर कॉरिडोर पर 21 मीट्रिक टन के ओवरहेड वाटर टैंक, 34 लाख लीटर का स्टोरेज क्षमता का टैंक बनाने को स्वीकृति।
Published on:
30 May 2025 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
