1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेड़ापति हनुमानजी: खंडित की गई एक और प्रतिमा से हिंदू संगठनों के आक्रोश, संदिग्ध पकड़ाया

- भंवरकुआं थाना क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों ने खेड़ापति हनुमान जी की मूर्ति (Khedapati Hanuman Murti) को नुकसान पहुंचाया।

2 min read
Google source verification
tample.png

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से हिंदू देवी देवताओं की मूर्ति को खंडित करने का मामला सामने आया है। दरअसल इस घटना को अंजाम इंदौर के पालदा इलाके में दिया गया है। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही भंवरकुआ पुलिस अलर्ट पर आ गई, जिसके बाद इस संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि गिरफ्तार किए गए शख्स के अन्य साथी अभी फरार बने हुए हैं। ऐसे में पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है। वहीं इंदौर में इस घटना के बाद से ही हिंदुओं में आक्रोश देखा जा रहा है, जिसके चलते उनके द्वारा मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है।

ऐसे समझें मामला
दरअसल जो सूचना सामने आ रही है उसके अनुसार भंवरकुआं थाना क्षेत्र के पत्थर मुडला आरटीओ रोड का यह मामला है। बताया जाता है कि यहां स्थित प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर की मूर्ति से कुछ नशेड़ी बदमाशों द्वारा छेड़छाड़ की गई, साथ ही उसे तोड़ने की भी कोशिश की गई। ऐसे में यहां मौजूद लोगों ने एक बदमाश को दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं इस घटना के बाद बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग पार्षद मनीष शर्मा के साथ भंवरकुआं थाने पहुंचे और मूर्ति से छेड़छाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

नशे में धुत्त था संदिग्ध
इसी दौरान थाने पहुंचे हिंदू कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध पर केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ भी शुरू कर दी है। टोपी में चार लोग आए थे। जब घटना हुई तब मैं तो वहां पर सामान जमा रहा था। वहीं पकड़े गए बदमाश के संबंध में टीआई शशिकांत चौरासिया ने बताया कि वह नशे में धुत्त था। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश का कहना है कि तीन से चार बदमाश और भी थे जो भाग निकले हैं। संदिग्ध द्वारा बताए हुलिया के अनुसार पुलिस ने बाकि आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है।

चेतावनी दी
भंवरकुआ थाने पर आरोपियों के नहीं पकड़े जाने पर हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन की चेतावनी दी। उन्होंने यहां पर युवक के वर्ग विशेष का होने का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान एसीपी दिषेश अग्रवाल ने उन्हें समझाकर भेजा। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध बार-बार बयान बदल रहा था। अभी किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए। होश में आने के बाद उसके परिवार की जानकारी और पहचान के दस्तावेज जुटाए जाएंगे।

मनोकामना पूरी नहीं होने पर मूर्ति की खंडित
इससे पहले भी इंदौर में मनोकामना पूरी नहीं होने से नाराज एक व्यक्ति ने मंदिरों में तोड़फोड़ कर दी थी। घटना का सीसीटीवी से वीडियो भी सामने आया था। मामले की शिकायत हिंदू संगठन ने पुलिस से की थी, जिसके बाद पुलिस ने शुभम कैथवास नाम के व्यक्ति को फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया था।

उस समय सामने आई जानकारी के अनुसार, शुभम कैथवास नाम का व्यक्ति मनोकामना पूरी नहीं होने से नाराज था। इसको लेकर उसने इंदौर के चंदन नगर और छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में स्थित मंदिरों में तोड़फोड़ की थी।

उस समय जो जानकारी सामने आई थी उसक अनुसार युवक बेरोजगार चल रहा था। ऐसे में उसने मंदिर में एक लोटा जल चढ़ाया और रोजगार के लिए प्रार्थना की, लेकिन उसकी मनोकामना पूरी नहीं हुई। ऐसे में वह नाराज हो गया। जिसके बाद उसने एक ही रात में छत्रीपुरा और चंदननगर थाना क्षेत्र के दो मंदिरों में तोड़फोड़ कर मूर्ति खंडित कर दी।