
Voter List में नाम जुड़वाना हो या कराना है करेक्शन तो रह गया है बहुत कम समय
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में अब कुछ ही महीने शेष हैं। ऐसे में मतदाता सूची में नया नाम जुड़वाने या किसी तरह के करेक्शन कार्य को प्रदेशभर में युद्ध स्थर पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। हालांकि, अब इस कार्य में सिर्फ दो दिन ही शेष रह गए हैं। बात करें इंदौर जिले की तो यहां मतदाता सूची पुर्ननिरीक्षण के कार्य के दौरान अबतक 1 लाख 95 हजार 793 आवेदन जिला निर्वाचन विभाग को मिल चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा एक लाख 8 हजार 50 आवेदन नाम जोड़ने के लिए सामने आए हैं।
आपको बता दें कि, मतदाता सूची में पुनरीक्षण का कार्य 31 अगस्त तक ही किया जाएगा। ऐसे में जिलेभर के सभी 2484 पोलिंग बूथ पर पिछले एक माह से बीएलओ बैठकर आवेदन ले रहे हैं। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए मतदाता ऑनलाइन आवेदन भी कर रहे हैं। इंदौर जिले में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, निरसन एवं संशोधन का काम बड़े पैमाने पर चल रहा है। जिले में मतदाता सूची में नाम निरसन के लिए 16 हजार 180 तथा संशोधन के लिए 71 हजार 563 आवेदन मिले हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अपील
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैया राजा टी इंदौर के नागरिकों से अपील की है कि, वो तय अवधि के भीतर कुछ देर का समय निकालकर मतदाता सूची का अवलोकन जरूर करें। साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि, हर एक नागरिक ये जरूर सुनिश्चित कर ले कि, मतदाता सूची में उनका नाम है या नहीं। मतदाता सूची में नाम न होने की स्थिति में वो तत्काल आवेदन कर अपना नाम जुड़वा सकते हैं।
31 अगस्त तक होगा काम
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार जिले में 31 अगस्त तक मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम किया जाएगा। कोई भी नागरिक संबंधित मतदान केन्द्रों पर बीएलओ के पास जाकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़ा है या नहीं सुनिश्चित कर सकता है। सभी बीएलओ अपने मतदान केंद्र में आने वाले मतदाताओं से फॉर्म-6, फॉर्म-7 और फॉर्म-8 के माध्यम से आवेदन ले रहे हैं। जो नागरिक 1 अक्टूबर 2023 की तारीख पर 18 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन लिए जा रहे हैं।
22 सितंबर तक हो जाएगा निराकरण
31 अगस्त तक प्राप्त हुए आवेदनों का निराकरण 22 सितंबर तक किया जाएगा। आगामी चार अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। नाम जुड़ने के बाद स्पीड पोस्ट के माध्यम से संबंधित मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड दिए गए पते पर पहुंचाए जाएंगे। मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया मोबाइल एप के साथ साथ पोर्टल के जरिए ऑनलाइन भी किए जा सकते हैं।
Published on:
29 Aug 2023 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
