
सोलर पेनल लगवाना है तो करें हर घर सोलर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, नगर निगम करेगा मदद
प्रमोद मिश्रा
इंदौर. शहर को सोलर सिटी बनाने के लिए नगर निगम के प्रयास तेज हो गए हैं। सोलर पेनल के प्रति लोगों को आकर्षित करने के लिए शासन की कई योजनाएं हैं, लेकिन उनका पता नहीं होने से लोग इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। नगर निगम ने इसे ध्यान में रख हर घर सोलर पोर्टल बनाया है। यहां से पता चलेगा कि अगर 3 किलोवाट बिजली उत्पादित करने सोलर पेनल लगाना है तो 40 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी, ईएमआइ पर भी पेनल लगवा सकते हैं। पोर्टल पर सभी अधिकृत वेंडर की जानकारी है। रजिस्ट्रेशन कराएंगे तो पेनल लगाने, सब्सिडी व ईएमआइ दिलाने का काम भी निगम अफसर व निजी कंपनी की टीम करेगी।
नगर निगम ने शहर को सोलर सिटी के रूप में डेवलप करने का लक्ष्य लेकर काम शुरू किया है। 85 वार्डों में से हर एक में एक-एक कॉलोनी का चयन कर वहांं हर घर में सोलर पेनल लगाने का लक्ष्य है। महापौर पुष्य मित्र भार्गव के मुताबिक, लोग सोलर पेनल लगाना चाहते हैं, लेकिन उचित जानकारी नहीं मिलने से आगे नहीं बढ़ पाते। नगर निगम के पोर्टल में योजनाओं, सब्सिडी की पूरी जानकारी है। कोई भी नागरिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करता है तो निगम टीम संपर्क करेगी, उसे योजनाओं का लाभ दिलाकर पेनल लगवाएंगी। आचार संहिता के पहले इसे लांच किया जाएगा
निजी कंपनियों को जोड़ेंगे
स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह के मुताबिक, जल्द ही निजी कंपनियोंं को जोड़ा जाएगा जो अफसरों की देखरेख में रजिस्ट्रेशन कराने वाले से संपर्क करेंगे। साथ ही टीमें घर-घर जाकर लोगों को सोलर पेनल लगाने प्रोत्साहित करेगी।
इस तरह पोर्टल करेगा मदद
- पोर्टल में बिजली कंपनी के रजिस्टर्ड वेंडर की जानकारी होगी। यहां इच्छुक रहवासी यहां से अपनी खपत व पेनल के खर्चें का आंकलन कर सकेंगे।
- मान्यता प्राप्त वेंडर का सिलेक्शन कर पेनल लगाने की गतिविधियां आगे बढ़ाई जाएगी।
- 3 किलोवाट या अधिक का पेनल लगाने पर 40 प्रतिशत सब्सिडी दिलवाई जाएगी।
- सब्सिड़ी के साथ ही किस बैंक से लोन लेकर ईएमआइ का चयन कर सकते है। किसी तरह का धोखा नहीं होगा।
- बिजली कंपनी जितनी बिजली बनेगी उसका रिकॉर्ड रखेगी बिल में सिर्फ किराया देना होगा।
750 मेगावाट खपत, 75 मेगावाट का ही उत्पादन
सोलर पेनल की ओर लोगों का आकर्षण बढा है, लेकिन अभी सिर्फ 5800 जगह पेनल लगे हैं, इससे 75 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। शहर में प्रतिदिन 750 मेगावाट बिजली की खपत है, यानी करीब 15 प्रतिशत ही सोलर उर्जा बन रही है।
बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन सब होंगे सोलर से जगमग
शहर को सोलर सिटी बनाने तमाम नए निर्माण पर सेलर पेनल लगाने की तैयारी है ताकि बिजली की खपत कम हो।
- कुम्हेड़ी कांकड़ के आइएसबीटी में सोलर पेनल लगाने में 10 करोड़ खर्च होंगे। आइडीए इसका प्रस्ताव तैयार कर रहा है ताकि सोलर उर्जा से बस स्टैंड रोशन रहे।
- नायता मुंडला बस स्टैंड, अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल पर भी सोलर पेनल लगा दिए हैं।
- मेट्रो स्टेशन पर सोलर पेनल लगाने के लिए सर्वे शुरू कर दिया।
Published on:
05 Oct 2023 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
