11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

स्टूडेंट के लिए खुशखबरी, IIM इंदौर का अब मुंबई में भी होगा परिसर

प्रमुख पाठ्यक्रमों और कार्यकारी कार्यक्रमों का होगा आयोजन.....

less than 1 minute read
Google source verification
footprints-4.jpg

IIM Indore

इंदौर। भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर (आइआइएम) अब मुंबई में भी होगा। 20 हजार वर्गफीट में बना अत्याधुनिक परिसर मुंबई के पवई स्थित हीरानंदानी नॉलेज पार्क में बना है। परिसर का उद्घाटन आइआइएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने मंगलवार को किया। इस मौके पर डीन प्रोग्राम्स प्रो. सौम्य रंजन दास, चेयर एग्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रो. सुबीन सुधीर, चेयर एलुमनी अफेयर्स एवं प्रो. गणेश एन. फैकल्टी प्रो. आशीष साध सहित कई प्रोफेसर्स शामिल हुए।

प्रो. राय ने कहा, 25 वर्षों में संस्थान ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। आइआइएम इंदौर की रजत जयंती के सफर की शुरुआत इंदौर के राजेंद्र नगर में एक छोटे से परिसर से की थी। हमने अपने एजुकेशन पार्टनर्स के साथ अब व्यापार प्रशासन रणनीतिक वित्तीय, विपणन प्रबंधन और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में कई कार्यक्रमों की पेशकश कर दुबई, यूएई में भी विस्तार किया है।

इंदौर में 10 वर्ष पूरे

प्रो. राय ने कहा, आइआइएम इंदौर के पाठयक्रम ने हाल ही में 10 वर्ष पूरे किए हैं। संस्थान संस्थागत सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत पहल कर रहा है। सरकार और प्रशासनिक निकायों के सहयोग से राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहा है। प्रो. राय ने कहा, सपनों के शहर मुंबई में परिसर 20,000 वर्ग फीट में फैला है। यहां 7 क्लासरूम, 2 बोर्ड रूम, 1 मीटिंग रूम, 1 स्टूडियो रूम, 1 मनोरंजन कक्ष और 1 कैफेटेरिया है । पुस्तकालय में 700 किताबें और ई-पुस्तकें हैं।