20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना मरीजों में फेरोप्टोसिस का एक वैकल्पिक सेल, नेक्रोप्टोसिस रहा मृत्यु का बड़ा कारण

शोध में खुलासा : आइआइटी इंदौर का रिसर्च

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Ramesh Vaidh

Sep 14, 2023

कोरोना मरीजों में फेरोप्टोसिस का एक वैकल्पिक सेल, नेक्रोप्टोसिस रहा मृत्यु का बड़ा कारण

इंदौर. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) इंदौर के एक शोध से यह पता चला है कि कोविड-19 रोगियों के मामलों में नेक्रोप्टोसिस भी मृत्यु का एक कारण है, जबकि कोविड रोगियों के शरीर में सीरम फेरिटिन बढऩा मृत्यु का प्राथमिक कारण था। कुछ ऐसी मृत्यु तब भी हुईं जब सीरम फेरिटिन नहीं बढ़ रहा था। इसके चलते मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए आइआइटी ने यह एक रिसर्च किया। बायोसाइंसेज और बायोमेडिकल इंजीनियङ्क्षरग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर और इस अध्ययन के प्रमुख शोधकर्ता डॉ. हेमचंद्र झा ने कहा कि सीरम फेरिटिन कोविड-19 की गंभीरता का एक महत्वपूर्ण मार्कर है और फेरोप्टोसिस द्वारा सेल डेथ से भी जुड़ा है। यह अध्ययन कम सीरम फेरिटिन रोगियों से जुड़ी सेल डेथ की मेथोडोलॉजिकल समझ पैदा करता है। इस रिसर्च से वायरल असेंबली में इसकी भूमिका से अलग एसएआरएस-सीओवी-2 ई प्रोटीन के कार्यों का पता चला है। निष्कर्षों ने एन्वेलप प्रोटीन मध्यस्थ सेल डेथ मैकेनिज्म, विशेष रूप से नेक्रोप्टोसिस का खुलासा किया है, जो प्रतिष्ठित एपोप्टोसिस जर्नल में प्रकाशित हुआ है। यह प्रोटीन लाइसोसोमल पीएच को बढ़ाता है और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल-लंग एक्सिस में सूजन को ट्रिगर करता है। इस प्रकार लाइसोसोम गतिविधि को अनियमित करता है और गट-लंग एक्सिस में सेल डेथ मैकेनिज्म को बढ़ाता है। इस शोध को आइसीएमआर, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय व भारत सरकार के आयुष मंत्रालय सीसीआरएएस से सहायता मिली।

एसजीएसआइटीएस में हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स की शुरुआत
इंदौर. श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (एसजीएसआइटीएस) के बिजनेस मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स की शुरुआत की है। हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स शुरू करने के साथ ही संस्थान ने कई अस्पतालों के साथ एमओयू भी किए हैं, जिससे विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल नॉलेज और इंटर्नशिप करने का भी मौका मिलेगा। इस मौके पर विद्यार्थियों को उद्यमी डॉ. संदीप अत्रे से विशेष बातचीत करने का मौका मिला। डॉ. अत्रे ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के विचारों के बारे में बताया।