24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : बगीचे के जमीन पर अवैध निर्माण, चला नगर निगम बुलडोजर

पीपल्याहाना क्षेत्र में की गई कार्र‌वाई. वर्षोँ से जमा रखा था कब्जा

2 min read
Google source verification
Indore News : बगीचे के जमीन पर अवैध निर्माण, चला नगर निगम बुलडोजर

Indore News : बगीचे के जमीन पर अवैध निर्माण, चला नगर निगम बुलडोजर

इंदौर. पीपल्याहाना क्षेत्र में बगीचे की जमीन पर वर्षों से किया अवैध निर्माण आज सुबह तोड़ दिया गया। इसके बाद जमीन को कब्जे में लिया गया।

नगर निगम का रिमूवल अमला आज सुबह जोन-19 में आने वाले पीपल्याहाना क्षेत्र के ग्रेटर ब्रजेश्वरी पहुंचा। यहां बगीचे के लिए प्रस्तावित जमीन पर किए अवैध निर्माण को तोडऩे के लिए अमला पहुंचा था। बगीचे की खाली पड़ी जमीन पर पिछले दस वर्षों से कुछ लोग अवैध निर्माण कर रह रहे थे। इसे आज तोडऩे की कार्रवाई शुरू की गई, जिसका विरोध लोगों ने किया। कार्रवाई के दौरान मौजूद रिमूवल विभाग के प्रभारी अधिकारी अश्विन जनवदे ने कहा कि बगीचे की जमीन से बाधक निर्माण हटाकर कब्जे में लिया गया।

कुशवाह नगर में तोड़फोड़

कुशवाह नगर मेन रोड चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है। इसमें 50 से ज्यादा कच्चे-पक्के निर्माण बाधित हैं। इन्हें हटाने की कार्रवाई कल से शुरू की गई है। निगम अमले ने कल जहां 40 के आसपास बाधक निर्माण हटाए, वहीं बचे निर्माण को हटाने अमला आज फिर पहुंचा है। इधर, खड़े गणेश से टिगरिया बादशाह तक प्रस्तावित रोड निर्माण के अंतर्गत शासकीय भूमि पर 2.5 एकड में फैली अवैध कॉलोनी में कुर्सी हाईट किए गए 10 से अधिक निर्माण को भी तोड़ा गया।

अनुमति बिना निर्माण करने पर शोरूम किया सील

जोन-19 की बीओ गजल खन्ना ने वार्ड-76 बिचौली मर्दाना में एक कार शो रूम पर कार्रवाई की है। यहां पर खसरा क्रमांक 149/1/1/1 पर निगम से बिना अनुमति यानी नक्शा पास कराए निर्माण कार्य कर शो रूम खोलने का कार्य प्रगति पर था। इस पर निगम द्वारा 4 मई को नोटिस जारी किया गया। नोटिस जारी करने के साथ ही संबंधित को बुलाकर कई बार कार्य बिना अनुमति के नहीं करने की समझाइश दी। निर्माण कार्य बंद करने के लिए निर्देशित किया गया, किंतु आज तक संबंधित भवन स्वामी द्वारा कार्य बंद नहीं किया गया। निर्माण कार्य को लगातार जारी रखा गया। नोटिस का कोई जवाब भी नहीं दिया और न ही निगम से अनुमति संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत किए गए। साथ ही निर्माण कार्य करता रहा। इस पर बीओ खन्ना और बीआई शैलेंद्र मिश्रा ने कार्रवाई करते हुए कार शुरू को सील कर दिया और काम भी रुकवा दिया।