20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जान का खतरा लगा तो देसी पिस्टल खरीद साथ रखने लगे

5 आरोपितों से 7 हथियार जब्त

2 min read
Google source verification
Illegal weapon

इंदौर . हत्याकांड के आरोपित से दोस्ती व रिश्तेदारी के चलते युवकों को जान का खतरा लगा तो अवैध रूप से देसी पिस्टल खरीदकर अपने पास रखने लगे। पुलिस ने 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से 7 हथियार व कारतूस जब्त किए हैं।

अवैध रूप से हथियार की खरीद-फरोख्त करने वाले बदमाशों की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने लेथ मशीन पर काम करने वाले अर्जुन वर्मा निवासी बड़ी ग्वालटोली को पकड़ा तो उसके पास से दो देसाी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस मिला। अर्जुन पिस्टल धार के सिकलीगर से लाया था। एएसपी अमरेंद्रसिंह के मुताबिक, अर्जुन से पूछताछ में पता चला कि दो साल पहले बदमाश नरेंद्र कुशवाह की हत्या के मामले में आकाश व गोलू को पुलिस ने पकड़ा था। आकाश व गोलू उसके दोस्त हैं। उसे आशंका थी कि इस कारण से नरेंद्र कुशवाह के साथी उसे निशाना बना सकते हैं, इसलिए उसने हथियार खरीदे व साथ रखने लगा। अर्जुन से मिली जानकारी के आधार पर गोपाल बौरासी को पकड़ा तो उसके पास भी दो देसी पिस्टल व कारतूस मिले। नरेंद्र कुशवाह हत्याकांड में आकाश बौरासी को सजा हुई है। आकाश से गोपाल की भानजी का विवाह हुआ है, इसलिए उसे भी खुद पर हमला होने का शक था। गोपाल इलाके में केबल नेटवर्क का संचालन करता है। गोपाल ने मन्नू बौरासी निवासी बड़ी ग्वालटोली से हथियार लिए थे। पुलिस को यह भी पता चला कि गोपाल इलाके में ब्याज पर पैसा चलाने का काम भी करता है और लेन-देन विवाद में ही नरेंद्र कुशवाह की हत्या हुई थी। मन्नू को पकड़ा तो उसके पास भी एक देसाी पिस्टल व कारतूस मिला। मन्नू से पता चला कि नरेंद्र कुशवाह के साथी अर्जुन व उसके साथी डरा रहे थे, जिस कारण हथियार दिलाया था। पुलिस ने राजू पिता रामदुलारे बौरासी निवासी बड़ी ग्वालटोली को पकडक़र उससे 315 बोर का देसी कट्टा व जिंदा कारतूस मिला। आरोपित पर पहले से हत्या व मारपीट के केस दर्ज हैं।

महिला को धमकाने के लिए ली थी पिस्टल
पंढरीनाथ पुलिस के साथ मिलकर क्राइम ब्रांच ने प्रवीण पिता यशवंत सिसौदिया निवासी शिवनगर सांवेर रोड को पकडक़र उसके पास से देशी पिस्टल बरामद की। प्रवीण प्रापर्टी ब्रोकर है। उसका कहना है कि उसने अपनी महिला मित्र को धमकाने के लिए दोस्त से पिस्टल ली थी।