27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होर्डिंग्स-पोस्टर से मुक्ति के लिए नगर निगम ने शहर को 23 भागों में बांटा

हर क्षेत्र के लिए आयुक्त ने एक-एक अफसर किया तैनात, आज से शुरू होगा अभियान

2 min read
Google source verification
होर्डिंग्स-पोस्टर से मुक्ति के लिए नगर निगम ने शहर को 23 भागों में बांटा

होर्डिंग्स-पोस्टर से मुक्ति के लिए नगर निगम ने शहर को 23 भागों में बांटा

इंदौर. होर्डिंग्स-पोस्टर से मुक्ति दिलाने के लिए नगर निगम ने शहर को 23 भागों में बांट दिया है। कार्रवाई के लिए हर क्षेत्र में एक-एक अफसर अलग तैनात कर दिया है। अब इनकी जिम्मेदारी है कि अपने क्षेत्र को 7 दिन में पूरी तरह से होर्डिंग-पोस्टर मुक्त करने के साथ नए नहीं लगने देंगे। इसके लिए आज से ही अभियान की शुरुआत होगी।

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने प्रदेश के सभी शहरों को होर्डिंग-बैनर-पोस्टर और फ्लैक्स से मुक्त करवाने के आदेश जारी किए हैं। इसमें कहीं पर भी बिना अनुमति के कोई होर्डिंग-बैनर और पोस्टर नहीं लगने देने का भी कहा गया है। आदेश के परिप्रेक्ष्य में इंदौर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में निगम आयुक्त आशीष सिंह ने पूरे शहर को 23 भागों में बांटते हुए क्षेत्रवारङ 23 अफसरों को तैनात कर दिया है। इन अफसरों को सौंपे गए क्षेत्र को होर्डिंग्स-पोस्टर मुक्त करने की कार्रवाई करने के लिए प्रभारी बनाया गया है। इन सभी से कहा गया है कि वे उन्हें सौंपा गया काम सात दिन में पूरा कर लें। इसके साथ ही अपने क्षेत्र में कोई नया होर्डिंग्स न लगने दें। आयुक्त सिंह के आदेश होते ही जिम्मेदार अफसर आज से अपने-अपने क्षेत्र में मुहिम चलाकर होर्डिंग्स-पोस्टर हटाएंगे।

इन क्षेत्र में तैनात किए अफसर
आयुक्त सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश में निगम अफसर अशोक पांडे को परदेशीपुरा, भागीरथपुरा, सुखलिया का क्षेत्र दिया गया है। इसी तरह मनोज बैंडवाल को हीरानगर, बापट चौराहा, स्कीम नंबर 54, 74, 78, 114, त्रिलोक कहार को चंद्रगुप्त मौर्य प्रतिमा से अरविंदो अस्पताल, रेडीमेड कॉम्पलेक्स, राकेश कुशवाह को एलआईजी से पाटनीपुरा, मालवा मिल, राजकुमार ब्रिज, धर्मेंद्र जाधव को परदेशीपुरा, सुभाषनगर, भंडारी ब्रिज, रितेश जैन को नंदानगर, सयाजी चौराहा, राजू जाटवा को नेहरू नगर, नेहरू स्टेडियम ग्राउंड, जनता कॉलोनी, मोतीलाल सोनकर को तुकोगंज, गीता भवन, तिलकनगर, कनाडिय़ा रोड, खजराना, श्रीनगर, पलासिया, जोगेंद्र विरगड़े को 56 दुकान, नारायण कोठी, रेसकोर्स रोड, हाईकोर्ट, दिनेश सनोटिया को रीगल से पलासिया, एमवायएच, आजाद नगर, मूसाखेड़ी, राहुल ठाकुर को निपानिया से राजीव गांधी चौराहा तक पूरा बीआरटीएस कॉरिडोर, पूर्वी रिंगरोड, खंडवा रोड, आरएनटी मार्ग, छावनी, सत्यसाईं चौराहा वाला क्षेत्र दिया गया है।

निगम अफसर सिद्धार्थ चंद्रशेखर को रीगल से राजबाड़ा और पटेल ब्रिज से बंबई बाजार तक का क्षेत्र, नितेश शर्मा को खातीवाला टैंक, माणिक बाग रोड, सपना-संगीता रोड, हरसिद्धि, कलेक्टोरेट रोड, गणेश रामचरण को नगर निगम से बड़ा गणपति तक, जनता कॉलोनी, सदर बाजार, राजबाड़ा, सराफा, यशवंत रोड, नंदलालपुरा, राजकुमार शिंदे को मल्हारगंज, लोहारपट्टी, जिंसी, खजूरी बाजार, गोराकुंड, बड़ा गणपति क्षेत्र, जयराम भेरूलाल को गंगवाल बस स्टैंड से महू नाका, सिरपुर, धार रोड, चंदननगर, हीरालाल लालजी को महू नाका से पूसटी कोठी, अन्नपूर्णा रोड, पश्चिम रिंग रोड, सुदामानगर, दिलीप जयवंतसिंह को राजेंद्र नगर, बिजलपुर, भंवरकुआं, संजय नानूराम को मरीमाता से लवकुश चौराहा, नरेश तंवर को पंचकुइया, राजमोहल्ला, जवाहर मार्ग, मालगंज, हेमंत प्रजापत को एरोड्रम क्षेत्र, इंदौर वायर फैक्टरी से लक्ष्मीनगर क्षेत्र, शुभम कमलसिंह को कालानी नगर क्षेत्र तथा सोहन रामचंद्र को देवधरम से गांधीनगर होते हुए एरोड्रम थाने तक का क्षेत्र दिया गया है।