
इंदौर नगर निगम
इंदौर.
अप्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान शहर की खूबसूरती न खराब हो, इसके लिए नगर निगम शहर के सभी हिस्सों में सड़क और फूटपाथ से कब्जों को हटा रही है। सोमवार को नगर निगम ने इसके चलते सपना-संगीता रोड पर अतिक्रमण मुहिम चलाई। नगर निगम के अमले ने यहां सड़क पर कब्जे को हटाते हुए तीन ट्रक माल जब्त किया।
इस पूरी सड़क पर कई दुकानदारों ने फूटपाथ पर ही कब्जा कर रखा है। दुकानदारों ने दुकान के बोर्ड भी दुकान के बाहर सड़क पर लगा रखे हैं। साथ ही दुकान के बाहर केनोपी लगाकर उसके नीचे के हिस्से में दुकान को बढ़ाकर लगाया जाता है। नगर निगम ने पिछले दिनों सड़क के फूटपाथ और सड़क पर कब्जा करने वालों के खिलाफ मुहिम शुरू की थी। इसी मुहिम के दौरान सपना-संगीता रोड पर निगम ने कार्रवाई की। यहां सड़क पर रखे सामान को जब्त करने के साथ ही दुकानों के बाहर लगी केनोबी आदि को भी जब्त किया गया। इस दौरान नगर निगम के अमले का कुछ व्यापारियों ने विरोध भी किया, लेकिन नगर निगम की टीमों ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई जारी रखी।
नहीं हटाया ऑटो डील बाजार
यहां अग्रसेन चौराहे से सपना-संगीता रोड की ओर जाने वाले रास्ते पर लगने वाली पुरानी दो पहिया वाहनों की दुकानों पर हालांकि नगर निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि इनमें से अधिकांश दुकानें सड़क और फूटपाथ पर ही लगती है। जिसको लेकर यहां के दुकानदार भी विरोध करते रहे। हालांकि नगर निगम का कहना था कि ये काम पुलिस का है पुलिस यहां कार्रवाई करे।
Published on:
19 Dec 2022 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
