26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : नगर निगम पहली बार देगा 50 हजार रुपए लोन

400 पथ विक्रेताओं को परिवार सहित बुलाया, शहर के छह लोगों का किया चयन

2 min read
Google source verification
Indore News : नगर निगम पहली बार देगा 50 हजार रुपए लोन

Indore News : नगर निगम पहली बार देगा 50 हजार रुपए लोन

इंदौर. सडक़ और फुटपाथ पर कारोबार करने वाले लोगों सहित बेरोजगारों को नगर निगम प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर (स्वनिधि) योजना के तहत लोन दिलवाता है। आज पहली बार निगम शहर के छह लोगों को 50-50 हजार रुपए का लोन देगा। कार्यक्रम रवींद्र नाट्यगृह में रखा गया है। इसमें 400 पथ विक्रेताओं के परिवारों को भी बुलाया गया है।

स्वनिधि योजना के तहत पथ व्रिकेताओं और बेरोजगार लोगों को रोजगार करने के लिए निगम का शहरी गरीब उपशमन विभाग बैंक से लोन दिलाता है। योजना के तहत हजारों लोग लाभान्वित हुए हैं। इन्हें 10 और 20 हजार रुपए लोन मिलता है। जिन लोगों को पहले 10 हजार रुपए लोन दिया गया और उन्होंने पूरा चुका किया, उन्हें 20 हजार रुपए लोन दिया जाता है। जो 20 हजार रुपए का लोन लेकर पूरा चुका रहे हैं, उन्हें अब 50 हजार का लोन दिया जा रहा है। इसके लिए आज दोपहर एक कार्यक्रम रवींद्र नाट्यगृह में रखा गया है। इसमें छह हितग्राहियों को 50 हजार रुपए लोन दिया जाएगा।

कार्यक्रम में योजना अंतर्गत लाभार्थी हितग्राहियों के साथ ही उनके परिवार का सम्मान भी किया जाएगा। इसके चलते 400 पथ विक्रेताओं के परिवारों को बुलाया गया है। कार्यक्रम में स्वनिधि योजना के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही स्वनिधि गीत की लॉचिंग की जाएगी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, राज्य के मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक, निगमायुक्त प्रतिभा पाल और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के निर्देशक मयंक मोहन मिश्रा मौजूद रहेंगे। निगम अफसर कल से कार्यक्रम तैयारी में जुटे हैं, जो आज सुबह फिर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए थे। साथ ही व्यवस्थाओं को देखकर कमियों को दुरुस्त करवाया।

जोन पर लगाई बसें

कार्यक्रम में पथ विक्रेताओं और परिवारों को लाने के लिए निगम से सभी 19 जोनल ऑफिस पर बसों की व्यवस्था की गई है। इनके लिए निगम द्वारा भोजन की व्यवस्था भी की गई है। कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी जुड़ेंगे। उनके द्वारा इंदौर के सडक़ कारोबारियों को संबोधित किया जाएगा।