scriptIndependence Day 2021: आजादी की खातिर इंदौर के 39 दीवानों ने कर दिए थे प्राण न्योछावर | Independence Day 2021: 39 people of Indore had sacrificed their lives | Patrika News

Independence Day 2021: आजादी की खातिर इंदौर के 39 दीवानों ने कर दिए थे प्राण न्योछावर

locationइंदौरPublished: Aug 13, 2021 06:31:58 pm

Submitted by:

Hitendra Sharma

Independence Day 2021 आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार शहीद होने वालों में इंदौर के सबसे ज्यादा दीवाने

independence_day_2021_1.jpg

Independence Day 2021: इंदौर. देश आज आजादी की 75 वी वर्षगांठ (75th independence day 2021) मना रहा है। आजादी के लिए देश के कोने कोने से प्राणों की आहूती देने वाले दीवानों की कमी नहीं थी, मगर बात मध्य प्रदेश की जाए तो सबसे ज्यादा शहीद इंदौर में ही हुए थे।

आजादी के लिए बिगुल तो 1857 में ही बज गया था और जब 18 अप्रैल 1859 में शिवपुरी में तात्या टोपे को अंग्रेजों ने फांसी पर चढ़ा दिया उधर शाजापुर की रानी काशीबाई जो झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की सहेली थी, 1857 की लड़ाई में शहीद हुईं। शिवनी की वीर मुडडेबाई गोंड, रैनीबाई गोंड, देमाबाई गोंड और बिरछू गोंड 1930 के जंगल सत्याग्रह के दौरान शहीद हो गए।

Must See: 1857 की क्रांति में शामिल था भोपाल, सूली पर चढ़े थे 100 से ज्यादा देशभक्त

धार अमझेरा के गुलाबराव दीवान, सलकूराय, भवानी सिंह, मोहनलाल कामदार और चिमनलाल वकील को 1857 में इंदौर लाकर फांसी पर चढ़ा दिया। सतना के लाल पद्मधर सिंह 1942 में इलाहाबाद में अंग्रेजों से मोर्चा लेते हुए फायरिंग में शहीद हो गए। शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, बटुकेश्वर दत्त, राजगुरु के साथ अंग्रेजों की सत्ता को हिला देने वाले मुरैना के अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल को 1942 में फांसी दी गई।

बात आधिकारिक आंकड़ो की की जए तो आजादी के महासंग्राम में इंदौर से 1857, 1942 और 1947 में 39 दीवाने बलि की वेदी पर अपने प्राण न्योछावर कर गए। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 में शिवदीन, जियालाल, भान सिंह, खेखलाल, हसन खां, गंगादीन, हंसराज, मीणा, सेवकराम, सुरजीत, शंकर, कृपाराम, गंगादीन, पूरन, जेवन सिंह, किशन, गयादीन, पूरन सिंह, खंडू शामिल रहे।

Must See: ग्वालियर में 15 अगस्त के 10 दिन बाद फहराया गया था ‘तिरंगा झंडा’, जानिए क्यों

वही 1941 अनंत लक्ष्मण कनेरे, दुर्गा, रामनारायण मूजर और रमुआ को फांसी पर चढ़ा दिया गया। 1942 में सुखराम, रामचंद्र, घासीराम, शीतलसिंह, सेवाराम, लालसिंह, सोस, पंचम, देवा, रामलाल, सुखलाल को निशाना बनना पड़ा। सूबेदार सआदत खां, बंसगोपाल, भागीरथ सिलावट, राजा बख्तावर सिंह, रघुनंदन को फांसी दे दी।

Must See: काकोरी कांड में फोड़े गए थे ग्वालियर के बम

आजादी का जुनून सिर चढक़र बोला
आजादी के महासमर में शहादत देने वाले वीरों रिकॉर्ड संरक्षित रखने वाले सुभाष चंद्र आजाद स्वाधीनता सेनानी मंच के संयोजक मदन परमालिया ने बताया कि इंदौर में जैसे आजादी का जुनून सिर चढक़र बोल रहा था। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जबलपुर, नरसिंहपुर, धार, छतरपुर, बैतूल, रीवा, रायपुर, उज्जैन और रायसेन जिलों से भी बड़ी संख्या में लोगों ने देश के लिए प्राण न्योछावर कर दिए। आजादी के लिए अगर एक व्यक्ति ने भी जान दी है तो उसका महत्व कम नहीं होता।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो