
15 अगस्त से मिलेगी हॉर्न से आजादी
संस्था के साथ मिलकर ट्रैफिक पुलिस शुरू कर रही अभियान
इंदौर. गाड़ी चलाते हुए बेवजह हॉर्न बजाने वालो को जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस १५ अगस्त से एक अभियान शुरू कर रही है। एक संस्था इसमें पुलिस के साथ है। इसमें शहर के लोगो को चेलेंज दिया जा रहा है कि वह एक हफ्ते तक जरुरत पडऩे पर ही हॉर्न बजाए।
एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि देखने में आता है कि लोग गाड़ी चलाते समय अक्सर बेवजह या बिना जरुरत के हॉर्न बजाते है। इससे अन्य लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहर में कई जगह ऐसी भी है जहां हॉर्न बजाना पूरी तरह प्रतिबंधित है उसके बाद भी लोग यहां हॉर्न का इस्तेमाल करते है। इसी के चलते १५ अगस्त से ट्रैफिक पुलिस एक अभियान शुरू कर रही है। इसमें संस्था यंग इंडियंस भी पुलिस के साथ है। इसमें लोगो को गाड़ी चलाते समय जरुरत पडऩे पर ही हॉर्न बजाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। संस्था यंग इंडियंस की श्रीजिका अग्रवाल ने बताया कि इस मुहिम को हॉर्न नॉट ओके का नाम दिया है। इसमें लोगो को हम चेलेंज दे रहे है कि वह १५ अगस्त से एक हफ्ते तक बिना हॉर्न बजाए या जरुरत पडऩे पर ही हॉर्न बजाकर गाड़ी चलाए। इस दौरान ५० हजार किलोमीटर की म्यूट ड्राइव का चेलेंज लोगो को पूरा करना है। उन्हें १५ अगस्त पर अपनी गाड़ी के मीटर के फोटो के साथ फेसबुक पर फोटो पोस्ट करना है। इसके साथ हैश टैग यंग इंडियंस म्यूट ड्राइव लिखना है। एक हफ्ते में वे जितनी भी गाड़ी चलाते उसके पूरा होने पर वह फोटो भी शेयर करे। लोगो से उम्मीद है कि वह पूरी इमानदारी के साथ इस चेलेंज को पूरा करेंगे। ये एक पहल है लोगो में हॉर्न को जरुरत के समय इस्मेताल करने के लिए जागरुक करने की। आगे भी अलग-अलग तरीके से हॉर्न का इस्तेमाल जरुरत के समय ही करने के लिए लोगो को जागरुक किया जाएगा।
Published on:
14 Aug 2018 04:16 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
