
India-Australia match
इंदौर। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होलकर स्टेडियम में 24 सितंबर को खेले जाने वाले एक दिवसीय मैच के लिए मप्र क्रिकेट एसोसिएशन ने टिकट दर घोषित कर दी है। सबसे महंगा टिकट 6273 व सबसे सस्ता 524 रुपए का रखा गया है। टिकट 9 सितंबर को सुबह 6 बजे से डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. इनसाइडर. इन के अलावा पेटीएम इनसाइड ऐप से बुक कराई जा सकेगी। मैच के स्टूडेंट्स कन्सेशन टिकट मिलने लगे हैं। वेबसाइट का लिंक सोमवार सुबह 11 बजे खुल गया। टिकट बचे तो बिक्री 6 सितंबर शाम 5 बजे तक होगी। वहीं दूसरी और सोमवार को स्टूडेंट कन्सेशन के टिकट मात्र आधे घंटे में बिक गए।
टिकट दर इस प्रकार है...
साउथ पैवेलियन लोवर- 5228 रु.
सा. पैवेलियन पहली मंजिल- 6273 रु.
सा. पैवेलियन दूसरी मंजिल- 5873 रु.
सा. पैवेलियन तीसरी मंजिल- 4613 रु.
ईस्ट स्टैंड लोवर- 524 रु.
ईस्ट स्टैंड पहली मंजिल (प्रीमियम) -1138 रु.
ई. स्टैंड पहली मंजिल (रेग्यूलर) 1046 रु.
ईस्ट स्टैंड दूसरी मंजिल- 984 रु.
वेस्ट स्टैंड लोवर- 738 रु.
वेस्ट स्टैंड पहली मंजिल (प्रीमियम)- 1353 रु.
वेस्ट स्टैंड पहली मंजिल (रेग्यूलर)- 1261 रु.
वेस्ट स्टैंड दूसरी मंजिल -1175 रु.
Published on:
06 Sept 2023 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
