
बेस्ट स्मार्ट सिटी का तमगा हासिल कर चुके शहर में दो दिवसीय स्मार्ट सिटी काॅन्क्लेव का मंगलवार को उद्घाटन होगा। कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शामिल होंगी। ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
दरअसल, सबसे स्मार्ट शहर को एक और बड़े आयोजन की मेहमाननवाजी का मौका मिला है। दो दिनी स्मार्ट सिटी काॅन्क्लेव में 100 से ज्यादा शहरों के मेयर और अफसर जुटेंगे। आयोजन के पहले दिन स्मार्ट शहरों के अफसरों व जनप्रतिनिधियों का संवाद होगा। इसके अलावा, इंदौर और उज्जैन में स्मार्ट सिटी मिशन के प्रोजेक्ट को अवलोकन किया जाएगा। कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को पुरस्कार वितरण होगा, जिसमें स्मार्ट सिटी के विजेता शहरों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथों पुरुस्कार दिया जाएगा।
स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी देखेंगे प्रदर्शनी
इंदौर ने सबसे ज्यादा छह श्रेणियों में पुरस्कार हासिल करके बेस्ट स्मार्ट सिटी का खिताब हासिल किया है। इसलिए मेजबानी का मौका भी इंदौर को मिला है। मेहमानों की खातिरदारी के लिए आयोजन स्थल ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यहां सभी स्मार्ट सिटी शहरों ने प्रदर्शनी लगाई है। इसके अलावा एक स्मार्ट स्ट्रीट भी बनाई गई है। प्रदर्शनी में अलग-अलग शहरों में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हुए कामों के माॅडल भी रखे गए हैं। मंगलवार को शहरी विकास राज्यमंत्री कौशल किशोर प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद 1 बजे तक स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी यह प्रदर्शनी देख सकेंगे।
कार्यक्रम के पहले दिन का शेड्यूल
प्रदर्शनी का उद्घाटन - -- 10:00 बजे सुबह
प्रदर्शनी में अतिथियों का भ्रमण -- 10:30
छात्रों के लिए प्रदर्शनी में भ्रमण -- 10:30 -01:00
अतिथियों की इंदौर साइट्स विजिट्स -- 11:00 -01:00
मध्यप्रदेश सरकार की प्रदर्शनी भ्रमण- 02:30-04:30
अतिथियों के दूसरे दल का इंदौर साइट्स पर भ्रमण - 02:30-04:30
अतिथियों के तीसरे दल का इंदौर साइट्स पर भ्रमण- 04:30-06:30
उज्जैन स्मार्ट सिटी और महाकाल लोक प्रदर्शनी का तीन अलग-अलग दलों द्वारा भ्रमण
कार्यक्रम के दूसरे दिन
- सुबह 6 बजे 200 प्रथम रजिस्ट्रेशन वाले अतिथियों को हैरीटेज वॉक के लिए ले जाया जाएगा
-10 बजे सभी अतिथि बीसीसी पहुंचेंगे
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगी
- प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगी और फिर अवाॅर्ड वितरित करेंगी
2023 पुरुस्कार पुस्तिका होगी लांच
ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन स्मार्ट सिटी मिशन चार की रिपोर्ट जारी होगी। कॉन्क्लेव में विकास लक्ष्य, एससीएम के न्यूजलेटर्स का संग्रह और आइएसएसी 2023 पुरस्कार पुस्तिका भी लॉन्च की जाएगी।
हेल्थ सेंटर बनाया
भव्य कार्यक्रम को देखते हुए ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में एक छोटा हॉस्पिटल तैयार किया गया है, ताकि किसी भी तरह की हेल्थ इमरजेंसी होने पर तत्काल अतिथियों को प्राथमिक उपचार दिया जा सके। देशभर से आए अतिथि शहर के 22 होटल में ठहरे हैं। अतिथियों के लिए प्रशासन ने नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। एक दिन पहले मेहमानों के आने और उनके स्वागत के लिए ड्रिल भी की गई।
800 वॉलेंटियर करेंगे सहयोग
विमानतल पर आने वाले मेहमानों का इंदौर विकास प्राधिकरण और नगर निगम की ओर से परंपरागत तरीके से स्वागत किया जाएगा। अतिथियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसका खास ख्याल रखा जाएगा।कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए 800 वॉलेंटियर भी साथ रहेंगे।
जीरो कार्बन और पैपरलेस आयोजन
अतिथियों के रजिस्ट्रेशन के लिए एक एप लांच किया गया था। इसके माध्यम से सभी अतिथियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। एप पर संपूर्ण जानकारी उपलब्ध है। जैसे, किस होटल में ठहरना है, वहां तक पहुंचने के लिए किस वाहन की मदद लेनी है। स्मार्ट सिटी इंदौर का प्रयास है कि जितने मेहमान आ रहे हैं, उन सभी के लिए अलग-अलग वाहन उपयोग न हो, बल्कि अलग-अलग मिनी बस में एक साथ कुछ मेहमानों को ही बैठाया जाए, ताकि फ्यूल बचे और प्रदूषण के दुष्प्रभाव से बचा जा सके। यह कार्यक्रम पेपरलैस और जीरो कार्बन बनाने पर जोर है।
कार्यक्रम स्थल पर बनी स्मार्ट स्ट्रीट
कार्यक्रम स्थल पर स्मार्ट सिटी की अलग-अलग प्रदर्शनी लगाई गई है। इसमें सभी शहरों और राज्यों के स्मार्ट सिटी के तहत किए गए कार्यों का प्रदर्शन है। इंदौर ने भी अपनी प्रदर्शनी लगाई है। इंदौर ने स्मार्ट रोड भी बनाई है। इस रोड पर स्मार्ट सिटी के तहत सिग्नल, आइटीएमएस, माय बाइक, स्मार्ट गार्डन सहित अन्य सुविधाओं को प्रदर्शित किया है।
कई देश स्मार्ट सिटी के कार्य को कार्यान्वित करना चाहते
स्मार्ट सिटी मिशन के डायरेक्टर कुणाल कुमार के मुताबिक, स्मार्ट सिटी मिशन के बारे में जब पहली बार 2014 में चर्चा हुई थी, तब में भी मौजूद था। तब सभी लोग नाम सुनते ही कन्फ्यूज हुए थे, लेकिन कुछ समय बाद स्मार्ट सिटी लांच हुआ और काम देखने के बाद कन्फ्यूजन प्रशंसा में बदल गया। उसके बाद यूरोप समेत कई देश हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं और स्मार्ट सिटी के कार्यों को कार्यान्वित करना चाहते हैं।
Updated on:
26 Sept 2023 09:18 am
Published on:
26 Sept 2023 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
