26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत-श्रीलंका टी-20 क्रिकेट मैच; सबसे महंगा टिकट 4920 का, साउथ पैवेलियन में मिलेगी सीट

7 जनवरी को होलकर स्टेडियम में टी-20

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Mohan Mishra

Dec 22, 2019

भारत-श्रीलंका टी-20 क्रिकेट मैच; सबसे महंगा टिकट 4920 का, साउथ पैवेलियन में मिलेगी सीट

भारत-श्रीलंका टी-20 क्रिकेट मैच; सबसे महंगा टिकट 4920 का, साउथ पैवेलियन में मिलेगी सीट

इंदौर. भारत व श्रीलंका के बीच 7 जनवरी को होलकर स्टेडियम में खेले जाने वाले टी-20 क्रिकेट मैच के लिए मप्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) ने शुक्रवार को आम दर्शकों के लिए टिकट दर घोषित कर दी। टिकट ऑनलाइन www.insider.com पर उपलब्ध होंगे। एक व्यक्ति 4 टिकट ही बुक कर सकता है। विद्यार्थी छूट के टिकटों की बिक्री ऑनलाइन द्वारा 20 दिसंबर से चल रही है। दूसरे दिन विद्यार्थी छूट के 3000 में से 2350 टिकट बिक चुके थे। विद्यार्थी ऑनलाइन साइट पर 20 दिसंबर को सुबह 6 बजे से 22 दिसंबर शाम 6 बजे तक टिकट बुकिंग करा सकते हैं। विद्यार्थी कोटा खत्म होने पर साइट स्वत: ही बंद हो जाएगी। एक विद्यार्थी केवल एक ही टिकट खरीद सकता है। बुकिंग के दौरान विद्यार्थियों को स्कूल, काॅलेज आैर यूनिवर्सिटी का आईडी कार्ड की फोटो कॉपी लगानी होगी। किसी भी कोचिंग क्लास आैर एकेडमी के आईडी कार्ड पर बुकिंग नहीं हो सकेगी।

आम दर्शकों के लिए टिकट के मूल्य इस प्रकार होंगे
साउथ पैवेलियन लोवर 4305 रुपए
साउथ पैवेलियन अपर 4920 रुपए
गैलरी इस्ट स्टैंड लोवर 500 रुपए
इस्ट स्टैंड पहली व दूसरी मंजिल 750 रुपए
वेस्ट स्टैंड लोवर 650 रुपए
वेस्ट स्टैंड पहली व दूसरी मंजिल 900 रुपए
महिला ब्लॉक साउथ पैवेलियन 4305 रुपए
वेस्ट गैलरी 650 रुपए
विकलांगों के लिए साउथ पैवेलियन का टिकट 2153 व वेस्ट गैलरी 250 रुपए