19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

INDIA vs AUSTRALIA 2ND ODI : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर, जीत के लिए 400 रनों का टारगेट

INDIA vs AUSTRALIA 2ND ODI : भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दम, शुभमान गिल, श्रेयर अय्यर ने जड़े शानदार शतक, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने ठोके अर्ध शतक।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2023-09-24_18-12-28.jpg

INDIA vs AUSTRALIA 2ND ODI : इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 400 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट रखा है। ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। थोड़ी देर के लिए बारिश से बाधित हुए मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने जमकर रनों की बारिश की और 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 399 रन बनाए।

शुभमन-श्रेयस के शानदार शतक
टीम इंडिया के लिए ओपनर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और शतक जड़े। शुभमन गिल ने 87 गेंद पर 4 सिक्स और 6 चौकों की मदद से 104 रन बनाए। जबकि श्रेयस अय्यर ने 90 गेंद पर 11 चौके और 3 सिक्स की मदद से 105 रनों की पारी खेली। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ सस्ते में आउट हुए उन्हें 8 रन के निजी स्कोर पर जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने कैच किया।

राहुल-सूर्या की तूफानी पारी
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद पहले केएल राहुल और इशान किशन ने मोर्चा संभाला और रन रेट को बनाए रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। लेकिन 40.2 ओवर में इशान किशन 18 गेंदों पर 31 रन की पारी खेलकर एडम जम्पा का शिकार हो गए। इशान ने अपनी छोटी सी पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए और कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। केएल राहुल ने 38 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 3 छक्के लगाए। सूर्य कुमार यादव 37 गेंदों पर 72 रन बनाकर नाबाद रहे उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके व 6 छक्के लगाए।