टीम इंडिया, कीवी टीम के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में जीत दर्ज करके सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है। टीम इंडिया शनिवार से शहर में शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट को जीतकर अपनी जमीन पर एक और क्लीन स्वीप की कोशिश करेगी। इस क्लीन स्वीप से टीम इंडिया की नंबर वन टेस्ट रैंकिंग और मजबूत होगी। क्रिकेट के लिए दीवानों का शहर माने जाने वाले इंदौर के होलकर स्टेडियम में यह पहला टेस्ट मैच है। इसको लेकर अलग तरह का उत्साह का माहौल है।