
इंदौर। भारत और आस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए इंदौर आए राहुल द्रविड़ 56 दुकानों का लुत्फ लेते नजर आए। उन्होंने यहां पौहे-जलेबी के साथ ही तंदूरी चाय का लुत्फ भी उठाया। जैसे-जैसे कुछ लोगों को पता चला कई लोग उनके साथ फोटो खिंचाने आने लगे। उल्लेखनीय है कि राहुल द्रविड़ इंदौर में पले-बढ़े और उनका जन्म यहीं हुआ था।
राहुल द्रविड़ 1 मार्च से शुरू हो रहे भारत आस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के लिए इंदौर आए हुए हैं। इंदौर में जन्मे राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के कोच भी हैं। वे समय निकालकर 56 दुकानों पर नाश्ता करने पहुंचे। राहुल द्रविड़ एमपीसीए के सदस्य अल्पेश शाह के साथ 56 दुकान पहुंचे थे। राहुल ने पौहे-जलेबी का लुत्फ उठाया। राहुल द्रविड़ ने शहर के प्रसिद्ध जॉनी हॉटडॉग की दुकान पर यहां हॉटडॉग का लुत्फ उठाया। राहुल द्रविड़ ने यहां एक घंटे का समय गुजारा। इस मौके पर 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। राहुल ने इंदौर के खान-पान की जमकर तारीफें भी की।
1 मार्च से होगा टेस्ट मैच
गावस्कर-बॉर्डर टेस्ट सीरीज के लिए होलकर स्टेडियम में 1 से 5 मार्च तक भारत और आस्ट्रेलिया का मैच होने वाला है। रविवार के बाद सोमवार को भी सुबह तीन घंटे के करीब भारतीय खिलाड़ियों ने पसीना बहाया। टीम के बल्लेबाज और गेंदबाजों ने कोच राहुल द्रविड़ की उपस्थिति में बारीकी से तैयारी की। सोमवार सुबह भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम भी प्रेक्टिस में शामिल हुई।
इससे पूर्व, रविवार को भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी की। उनकी मदद के लिए एमपीसीए और आइडीसीए के गेंदबाजों ने अभ्यास में मदद की। अभ्यास सत्र से पूर्व खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल ने दो घंटे बल्लेबाजी का अभ्यास किया। वहीं दूसरी ओर शुभम गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव चेतेश्वर पुजारा ने भी अपनी बल्लेबाजी में धार लाने का प्रयास किया। वहीं दूसरी ओर अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी का अभ्यास किया।
बीच अभ्यास में होलकर से निकले विराट
अभ्यास सत्र में शामिल विराट कोहली ने लगभग एक घंटे तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया। वहीं 3.15 मिनट पर वे फोटो शूट के लिए निकल गए।
किस पिच पर होगा मैच तय नहीं
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पिच क्यूरेटर समंदरसिंह ने दो पिच तैयार किए हैं। एक लाल मिट्टी का जबकि दूसरा लाल और पीली मिट्टी से तैयार किया गया है। हालांकि किस पिच पर मैच होगा यह अभी तय नहीं है। जानकारों की माने तो अगर भारतीय टीम टॉस जीतती है तो लाल और पीली मिट्टी के पिच पर मैच होगा।
Updated on:
27 Feb 2023 07:24 pm
Published on:
27 Feb 2023 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
