22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रीगण ध्यान दें ! रीवा से इंदौर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

Indian Railway: रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की यात्रा को सरल और सुगम बनाने के उद्देश्य से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं.......।

less than 1 minute read
Google source verification
Indian Railway

Indian Railway

Indian Railway: अगर आप ट्रेन से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए खास है। रेल प्रशासन ने यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव देने के लिए रीवा और इंदौर के बीच एक स्पेशल सिंगल ट्रिप ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन रीवा और इंदौर के बीच एक-एक फेरे के लिए चलाई जा रही है।

दरअसल, गाड़ी संख्या 02186/02185 रीवा-इंदौर-रीवा स्पेशल ट्रेन 6 नवंबर को रीवा से और 7 नवंबर को इंदौर से चलेगी। इस पहल के जरिए अतिरिक्त यात्री भार को कम करने की कोशिश की जा रही है, ताकि यात्रियों को अधिक सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिल सके।

ये भी पढ़ें: इंदौर- देवास रोड में बनेगा फोरलेन, सिंहस्थ-2028 में कर सकेंगे आना-जाना


ये रहेगा अप-डाउन का शेड्यूल

गाड़ी संख्या 02186 रीवा-इंदौर स्पेशल ट्रेन अपने शुरुआती स्टेशन से रात 8.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.10 बजे इंदौर पहुंचेगी

गाड़ी संख्या 02185 इंदौर-रीवा स्पेशल ट्रेन अपने शुरुआती स्टेशन से दोपहर 1 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्य रात 3.45 बजे रीवा पहुंचेगी।

ये रहेगे ट्रेन के हॉल्ट

ये ट्रेन दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल, संतहिरदा रामनगर और उज्जैन होकर इंदौर स्टेशन पर पहुंचेंगी। जिससे इन स्टेशनों के यात्रियों को सुविधा मिलेगी।