ईडी ने डेढ़ साल पहले जूम डेवलपर्स के मालिक विजय चौधरी, कंपनी सेक्रेटरी शरद काबरा सहित कंपनी के डायरेक्टरों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया था। दो माह पहले ईडी ने काबरा को गिरफ्तार किया, जो अभी भी जेल में है। काबरा से मिली जानकारी के आधार पर ईडी ने एक माह पहले ही विजय चौधरी की अमेरिका में स्थित 1280 एकड़ जमीन अटैच की थी। ईडी ने जूम के चेतक सेंटर स्थित ऑफिस पर अटैचमेंट का 30 पन्नों का नोटिस भी चस्पा किया था।