9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 हजार सफाई कर्मियों को मिला न्योता, सीएम मोहन यादव के साथ करेंगे भोजन

MP News: सुपर स्वच्छ लीग में सर्वाधिक अंक लाकर लगातार 8वीं बार सबसे स्वच्छ शहर(इंदौर) का खिताब जीतने पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव 7 हजार सफाई मित्रों का भोज रखेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Mohan Yadav

CM Mohan Yadav 7 हजार सफाई मित्रों के साथ करेंगे भोजन (फोटो सोर्स : @DrMohanYadav51)

MP News: सुपर स्वच्छ लीग में सर्वाधिक अंक लाकर लगातार 8वीं बार सबसे स्वच्छ शहर(इंदौर) का खिताब जीतने पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव 7 हजार सफाई मित्रों का भोज रखेंगे। 6 अगस्त को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाले आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) भी भोजन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा ऑन डिमांड कचरा कलेक्शन और शिकायत के लिए वाट्सएप पर 311 सेवा की शुरुआत भी की जाएगी। देश में पहली बार इंदौर नगर निगम यह सुविधा देने जा रहा है।

स्वच्छता महोत्सव

बता दें कि, इंदौर नगर निगम स्वच्छता महोत्सव मनाएगा। इसमें निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल रहेंगे। ऑन डिमांड कचरा कलेक्शन में घर से गीला-सूखा, शादी व अन्य आयोजनों में निकलने वाला कचरा निगम की टीम फीस लेकर उठाएगी।

अब वाट्सएप पर भी सुविधा उपलब्ध

मालूम हो, अब तक सीएम हेल्पलाइन या नगर निगम की 311 एप के जरिए लोग शिकायत दर्ज कराते हैं। इसके लिए उन्हें मोबाइल पर नगर निगम की एप डाउनलोड करनी पड़ती थी। अब वाट्सएप पर भी यह सुविधा उपलब्ध होगी। जैसे दिल्ली में ऑनलाइन मेट्रो ट्रेन के टिकट बुक हो जाते हैं, वैसे ही शिकायत दर्ज की जा सकेगी।

85 वार्डों में जश्न

नगर निगम में भाजपा की परिषद को 25 साल और महापौर पुष्यमित्र भार्गव के कार्यकाल को तीन साल पूरे हो गए हैं जिसको लेकर पार्टी 85 वार्डों में जश्न मनाने जा रही है। इसमें मुख्यमंत्री भी ऑनलाइन जुड़ेंगे। नगर भाजपा अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया, 85 वार्डों में शाम 6 बजे कार्यक्रम होंगे।