25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘नन्ही पेंटर’ ने बना दिया 12 महीने का कैलेंडर

हर महीने की थीम अलग-अलग, चार बरस की उम्र से पेंटिंग कर रही  

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Jan 19, 2018

INDORE ARTIST

ऑइल कलर्स से लेकर पेन इंक और वॉटर कलर्स भी यूज करती हैं

इंदौर. आदिश्री सेठी सिर्फ १३ बरस की हैं और आठवीं क्लास में पढ़ती हैं पर पेंटिंग में उनके स्ट्रोक्स काफी मैच्योर हैं। चार बरस की उम्र से पेंटिंग कर रही आदिश्री ने इस बार नए साल का कैलेंडर बनाया है। इस टेबल कैलेंडर में आदिश्री ने हर महीने की एक थीम रखकर उस थीम पर पेंटिंग बनाई है। थीम का सिलेक्शन उस महीने में आने वाले किसी खास दिन के आधार पर किया है।

आदिश्री ने जनवरी मे मकर संक्रांति और रिपब्लिक-डे को जोड़ कर पेंटिंग बनाई है। इसमें २६ जनवरी के प्रतीक के रूप में इंडिया गेट बनाया है और उसके ऊपर आकाश मे उड़ती पतंगें बनाई हैं। पतंगों को भी तिरंगे के रंग में बनाया है और नीचे कैप्शन लिखा है, इमेजिनेशन इज द हाइएेस्ट काइट वन केन फ्लाय। फरवरी में शिवरात्रि के लिए शिव जी को और मार्च में कलरफुल मोरों के जरिए होली के रंग दिखाने की कोशिश की है। देशभक्ति की थीम अगस्त के महीने में भी ली गई है और इसमें तिरंगे रंगों के साथ फाइटर प्लेन्स को उड़ते हुए दिखाया है। कैप्शन है क्लेरिटी इन माइंड प्यूरिटी इन हार्ट एंड डाइमेंशन इन एक्शन।

आदिश्री ने ज्यादातर पेंटिंग्स के कैप्शन खुद लिखे हैं पर कहीं-कहीं महान लोगों के कोट्स दिए हैं, जैसे चंद्रशेखर आजाद या ईसा मसीह। नवंबर में दीपावली की थीम में सर्वधर्म समभाव का संदेश देने की कोशिश की है। मई और दिसंबर के में खूबसूरत लैंडस्केप बनाए हैं। आदिश्री ने इस कैलेंडर को बनाने के लिए पेन स्केचिंग से लेकर पेंसिल स्कैच और ब्रश पेंटिंग तक की है। वे ऑइल कलर्स से लेकर पेन इंक और वॉटर कलर्स भी यूज करती हैं। कैलेंडर में पोट्रेट से लेकर लैंडस्केप तक सभी पेटिंग की सभी विधाएं नजर आती हैं।

-कैलेंडर में पोट्रेट से लेकर लैंडस्केप तक सभी पेटिंग की सभी विधाएं नजर आती हैं।

- हर महीने की थीम अलग-अलग, चार बरस की उम्र से पेंटिंग कर रही