25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18 देशों में देवी अहिल्या एयरपोर्ट बना नं. 1, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमका इंदौर का नाम

18 एयरपोर्ट में साफ व सर्वसुविधायुक्त हमारा एयरपोर्ट

2 min read
Google source verification
indore airport

इंदौर. देवी अहिल्या एयरपोर्ट का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर चमका है। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) द्वारा हर वर्ष आयोजित एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) अवॉर्ड 2017 के लिए बेस्ट रीजनल एयरपोर्ट इन एशिया पेसिफिक में इंदौर एयरपोर्ट ने पहला स्थान प्राप्त किया है। यह अवॉर्ड 10 से 13 सितंबर के बीच कनाडा में प्रदान किया जाएगा। यात्रियों से 28 बिंदुओं पर हुए सर्वे में इंदौर को सबसे अच्छे फीडबैक मिले। यह अवॉर्ड २ मिलियन कैटेगरी, यानी २० लाख यात्री क्षमता वाले एयरपोर्ट पर हुए सर्वे में मिला है। सर्वे एशिया पेसिफिक में आने वाले 18 देशों के बीच किया गया था, जिसमें ९८ एयरपोर्ट शामिल थे। सबसे ज्यादा अंक इंदौर एयरपोर्ट को मिले हैं। २० लाख से अधिक यात्री क्षमता में भी भारत के दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट ने पहला स्थान पाया है।

३०० यात्रियों से हर माह लिया फीडबैक : सर्वे में ३३ बिंदुओं पर हर महीने 300 यात्रियों ने प्रतिक्रिया दी। एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल के अनुसार, इंदौर ने सुविधाओं पर काम करने के साथ सामाजिक गतिविधियों में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

रेटिंग में इंदौर एयरपोर्ट अव्वल
सर्वे में उन्हीं एयरपोर्ट को शामिल किया गया, जहां एक वर्ष में १५ लाख से अधिक यात्री पहुंचे। स्वच्छता सहित अन्य मुद्दों पर १६ एयरपोर्ट के मुकाबले इंदौर एएआई सर्वेक्षण में चौथी तिमाही की रेटिंग में ५ में से ४.७८ अंक हासिल कर ०.०६ अंकों की बढ़त के साथ ३७वीं रैंक पर आ चुका है। तीसरी तिमाही की रेटिंग में ४.७२ अंक के साथ ४३वें स्थान पर था। इंदौर को १०० में से ९२ फीसदी अंक मिले हैं।

ये है सर्वे की खास बात
२३ एयरपोर्ट भारत के
१८ देश शामिल हुए एशिया पेसिफिक के
५ कैटेगरी में दिए जा रहे अवॉर्ड
१७४ देशों में किया गया सर्वे
५७३ सदस्य हैं इंटरनेशनल एयरपोर्ट काउंसिल के
१७५१ एयरपोर्ट सर्वे में शामिल होते हैं विश्व के
बेस्ट एयरपोर्ट बाय साइज कैटेगरी में लखनऊ व हैदराबाद पहले नंबर पर रहे
बेस्ट एयरपोर्ट इन इम्प्रूवमेंट कैटेगरी में अहमदाबाद को पहला स्थान मिला