
इंदौर. लॉकडाउन को आज पूरा एक माह हो गया है। जहां प्रशासन से महामारी से बचने के लिए दिनरात एक किए जा रहा है, वहीं कुछ लोग अभी भी लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे है। नतीजा यह है कि शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या १००० का आकड़ा पार कर गई है। इस संक्रमण को लेकर जहां लगातार पुलिस-प्रशासन द्वारा समझाइश दी जा रही है, वहीं शहर के कुछ युवा खाली समय जागरूकता को लेकर काम कर रहे है। ऐसे ही एक युवा ने अपने घर पर ही शार्ट फिल्म बनाई है। इस फिल्म के माध्यम से युवा ने लॉकडाउन का पालन करने सिफारिश की है।
कई शार्ट फिल्म बना चुके इंदौर के फिल्म निर्देशक सुरेश वर्मा बंजरिया यह फिल्म बनाई है। उन्होंने अपनी शार्ट फिल्म कोरोना को हराना है, में किस प्रकार से एक व्यक्ति की लापरवाही से पूरा परिवार कोरोना जैसी महामारी से संक्रमित हो जाने का खतरा रहता है, और सभी की जान को सांसद में डाल देता है। कुल मिलाकर फिल्म में बताया गया है कि लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करने पर ही हम कोरोना संक्रमण से बच सकते है। इस शार्ट फिल्म में सुरेश वर्मा, शंकरलाल गोयल, कुसुम गोयल, रोहित वर्मा, रोहन वर्मा ने अभिनय किया। फिल्म से जुड़े केवलराम मालवीया ने बताया कि इससे पहले भी सुरेश सपना बना हकीकत, प्रयास एक छोटी कोशिश, सच्ची सहायता, शनि साधक आदि शार्ट फिल्म बना चुके है। टी सीरीज कंपनी में भी काम कर चुके हैं।
Updated on:
24 Apr 2020 01:24 pm
Published on:
24 Apr 2020 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
