26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करोड़ों रुपए की लग्जरी कारें देख क्रेजी हुए यंगस्टर्स, दिनभर सेल्फी लेती रहीं स्कूल गल्र्स

- तीन दिवसीय ऑटो एक्सपो में महंगी कार के शौकीनों की उमड़ी भीड़

2 min read
Google source verification
करोड़ों रुपए की लग्जरी कारें देख क्रेजी हुए यंगस्टर्स, दिनभर सेल्फी लेती रहीं स्कूल गल्र्स

करोड़ों रुपए की लग्जरी कारें देख क्रेजी हुए यंगस्टर्स, दिनभर सेल्फी लेती रहीं स्कूल गल्र्स

इंदौर. तीन दिवसीय ऑटो एक्सपो में महंगी कारें सभी के आकर्षण का केंद्र रहीं। करीब चार करोड़ की कार खास रही। यह विदेश से लाई गई है। कार 3.2 सेकंड में 100 और 9.6 सेकंड में 200 की स्पीड तक पहुंच जाती है। इसके दोनों दरवाजे ऊपर की ओर खुलते हैं। ऊपरी हिस्सा भी खुल जाता है। इसमें साटन-क्रोम हाइलाइट्स और एक फ्लोटिंग सेंटर कंसोल है। इसमें सक्रिय डायनेमिक्स पैनल सड़क के लिए सेटिंग का चयन करने देता है। नॉर्मल या स्पोट्र्स ट्रैक चुन सकते हैं, कार उसी के अनुसार चलती है।

नाइट ईगल लांच
- एक्सपो में नाइट ईगल कार लांच की गई।
- इसकी खासियत है कि इसकी बैठक काफी कंफर्टेबल है।
- किसी दीवार के पास जाते ही सेंसर अलर्ट कर देता है।
- मिनी साइज मॉडल की यह कार 21 लाख रुपए की है।

एडवेंचर के लिए जाने वालों के लिए ट्रॉली रूम
ऑटो एक्सपो में एसयूवी के साथ एडवेंचर टूर पर जाने वालों के लिए 4.50 लाख रुपए में ट्रॉली रूम बनाने वाली कंपनी भी शामिल हुई। इसे कहीं भी पार्क कर सकते हैं। ट्रॉली में बने रूम में 8 लोगों को बैठने और 3 लोगों की सोने की व्यवस्था है। इसे आसानी से एसयूवी कार के साथ ले जाया जा सकता है। इसमें जनरेटर भी लगाया गया है।

कई स्कूल और कॉलेज के छात्र पहुंचे
एक्सपो को देखने के लिए बड़ी संख्या में युवा आ रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेज के छात्र भी पहुंच रहे हैं। दिनभर युवाओं का तांता लगा हुआ है। गल्र्स मेें खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। एक्सपो में युवा सेल्फी लेने के लिए लाइन में लगे नजर आ रहे हैं। इनके साथ बिजनेसमैन और अन्य सभी वर्गों के लोग भी बड़ी संख्या में एक्सपो में पहुंच रहे हैं। इस एक्सपो की वजह से माना जा रहा है कि प्रदेश की ऑटो इंडस्ट्री को एक नई ऊंचाईयां मिलेगी।

कीमत : 04 करोड़
नाम : मैक्लेरेन 7205
रफ्तार : 3.2 सेकंड में 100 की रफ्तार

कीमत : 1 करोड़ 30 लाख रुपए
नाम : पोर्श 718 बोक्स्टर

बाइक के दाम भी कम नहीं
28 लाख में 1800 सीसी बाइक

मर्सिडीज एस क्लास
कीमत 86 लाख
पेट्रोल और डीजल