
Indore Bada Ganesh Over Bridge, यहां से हर रोज गुजरने वाले एक लाख वाहन चालकों को मिलेगी लंबे ट्रैफिक जाम से मुक्ति
Indore Bada Ganpati Over Bridge: बड़ा गणपति चौराहे पर बनने वाले फ्लाई ओवर ब्रिज का रास्ता साफ होता जा रहा है। नर्मदा व ड्रेनेज लाइन शिफ्ट करने के लिए आइडीए ने नगर निगम (Indore Municipal corporation )के खाते में तीन करोड़ रुपए जमा कर दिए हैं। यह काम 11.38 करोड़ में होगा। शेष राशि काम शुरू होने पर दी जाएगी।
चौराहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या दूर करने के लिए फ्लाई ओवर बनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में बड़ा गणपति चौराहे पर भी ब्रिज प्रस्तावित है, जो अंतिम चौराहे से जिंसी चौराहे तक होगा। आइडीए ने 41 करोड़ में आइआरसी कंपनी को ब्रिज बनाने का काम 41 करोड़ में दिया है।
कंपनी के मार्किंग शुरू करते ही पता चला कि जहां पिलर बनना है, वहां पानी और ड्रेनेज की लाइन आ रही है। इसे शिफ्ट करने के लिए आइडीए ने निगम को प्रस्ताव दिया। निगम ने लाइन शिफ्टिंग की लागत 11.38 करोड़ रुपए बताई। आइडीए ने तीन करोड़ रुपए जमा कर दिए हैं। योजना है कि छह माह में काम पूरा हो जाए, ताकि जनता को ज्यादा परेशानी न हो। यहां एक लाख से अधिक वाहन रोज गुजरते हैं।
बारिश में बायपास और शहर की प्रमुख सड़कों की बदहाली से जनता में खासी नाराजगी है। इसे देखते हुए नगर निगम के अफसरों ने तय किया गया है कि बारिश के बाद ही खुदाई संबंधी कोई काम शुरू किया जाएगा। तब तक सारी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए ठेकेदार कंपनी को नियुक्त कर दिया जाएगा। चौराहे के चारों तरफ से आने-जाने वाले वाहनों के लिए विकल्प भी तैयार करेंगे। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
Published on:
07 Jul 2025 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
