
विधायक आकाश विजयवर्गीय से मिलकर खिलखिला रहे थे टीआई, ये मिली अब सजा
इंदौर. नगर निगम अफसर की क्रिकेट बैट से पिटाई के बाद जमानत पर बाहर आए विधायक आकाश विजयवर्गीय से मिलना व हंसी मजाक करना टीआई संयोगितागंज को मंहगा पड़ गया। उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है। टीआई की शिकायत गृहमंत्री को की गई थी। वही सात टीआई के थाने भी बदले गए है।
संयोगितागंज थाना प्रभारी सुबोध क्षोत्रिय को एसएसपी ने रविवार को लाइन अटैच कर दिया है। इसके पीछे विधायक आकाश विजयवर्गीय से नजदीकी को देखा जा रहा है। दरअसल में नगर निगम अधिकारी की क्रिकेट बैट से पिटाई के बाद आकाश जमानत मिलने पर जेल से सबसे पहले जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे थे। उस समय टीआई क्षोत्रिय अपने स्टॉफ के साथ यहां तैनात थे। दावा था कि उन्हें विधायक से मिलते व हंसी मजाक करते देखा गया था। इसी के बाद टीआई की शिकायत गृहमंत्री को की गई थी। विभाग में चर्चा है कि इसी नजदीकी व हंसी मजाक के चलते उन्हें लाइन अटैच किया गया। वही पुलिस अफसर इसे सामान्य प्रक्रिया के तहत ट्रांसफर बता रहे है।
रविवार को जारी लिस्ट में सात टीआई के थाने बदले गए है। द्वारकापुरी टीआई आरएनएस भदौरिया को तिलक नगर थाने, रुपेश दुबे को खुड़ैल से द्वारकापुरी थाने, सुधीर अरजरिया को डीआरपी लाइन से खुड़ैल थाने भेजा गया है। दो दिन पहले एरोड्रम थाने से हटाए गए टीआई अशोक पाटीदार अपना ट्रांसफर रुकवाने में सफल रहे। उन्हें वापस एरोड्रम थाने पदस्थ किया गया। वही डीआरपी लाइन से बीडी त्रिपाठी को एरोड्रम थाने भेजा था जिसे निरस्त करते हुए उन्हें अब सेंट्रल कोतवाली थाने पदस्थ किया गया। सेंट्रल कोतवाली थाने के टीआई सुनील शैजवार का पिछले दिनो ट्रांसफर हो चुका है और फिलहाल वे छुट्टी पर है। वही थाना खाली होने पर डीआरपी लाइन से राकेश गुरगेल्ला को चंद्रावतीगंज व क्राइम ब्रांच से संजय शर्मा को आजाद नगर थाने भेजा गया था। रविवार को जारी लिस्ट में दोनो को इन थानो पर ही पदस्थ कर दिया गया।
Published on:
08 Jul 2019 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
