
इंदौर। स्वच्छता में हर साल अव्वल आने वाले इंदौर शहर को अब पॉल्यूशन फ्री सिटी बनाने की तैयारी है। दरअसल शहर में वायु प्रदूषण जल प्रदूषण की रोकथाम के लिए मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अलावा कई अलग-अलग संस्थान अपने स्तर पर काम करने में जुटे हैं। वहीं अब शहर के प्रदूषण स्तर पर नियंत्रण के लिए आइआइएम इंदौर भी सहयोग करेगा। इसके लिए आइआइएम इंदौर और मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बीच बाकायदा एमओयू साइन किया गया है।
इस दौरान आइआइएम इंदौर के डायरेक्टर हिमांशु राय और मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफिसर एसएन द्विवेदी उपस्थित रहे। द्विवेदी के मुताबिकइस अनुबंध के तहत आइआइएम इंदौर शहर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए की जाने वाली रिसर्च और अन्य गतिविधियों में सहयोग देगा।
आपको बता दें कि वर्तमान में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहर में तीन मॉनिटरिंग स्टेशन के माध्यम से प्रदूषण के स्तर की जांच कर रहा है। इसके अलावा शहर में करीब 50 स्थानों पर सेंसर लगे हैं जिनके माध्यम से भी प्रदूषण की जांच हो रही है। इसके अलावा शहर में चार स्थानों पर ध्वनि प्रदूषण की जांच के लिए स्थाई मॉनिटरिंग स्टेशन बनाने की तैयारी है।
Updated on:
22 Jun 2023 04:49 pm
Published on:
22 Jun 2023 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
