2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छता में अव्वल इंदौर ने अब पॉल्यूशन फ्री सिटी के लिए उठाए कदम, आइआइएम के साथ मिलकर शुरू किए प्रयास

स्वच्छता में हर साल अव्वल आने वाले इंदौर शहर को अब पॉल्यूशन फ्री सिटी बनाने की तैयारी है।

less than 1 minute read
Google source verification
indore_will_be_pollution_free.jpg

इंदौर। स्वच्छता में हर साल अव्वल आने वाले इंदौर शहर को अब पॉल्यूशन फ्री सिटी बनाने की तैयारी है। दरअसल शहर में वायु प्रदूषण जल प्रदूषण की रोकथाम के लिए मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अलावा कई अलग-अलग संस्थान अपने स्तर पर काम करने में जुटे हैं। वहीं अब शहर के प्रदूषण स्तर पर नियंत्रण के लिए आइआइएम इंदौर भी सहयोग करेगा। इसके लिए आइआइएम इंदौर और मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बीच बाकायदा एमओयू साइन किया गया है।

ये भी पढ़ें: बुलानी पड़ी स्पेशल टीम, ड्रोन की मदद से पकड़ाया 21 हजार रु. का ईनामी बंदर

इस दौरान आइआइएम इंदौर के डायरेक्टर हिमांशु राय और मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफिसर एसएन द्विवेदी उपस्थित रहे। द्विवेदी के मुताबिकइस अनुबंध के तहत आइआइएम इंदौर शहर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए की जाने वाली रिसर्च और अन्य गतिविधियों में सहयोग देगा।

आपको बता दें कि वर्तमान में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहर में तीन मॉनिटरिंग स्टेशन के माध्यम से प्रदूषण के स्तर की जांच कर रहा है। इसके अलावा शहर में करीब 50 स्थानों पर सेंसर लगे हैं जिनके माध्यम से भी प्रदूषण की जांच हो रही है। इसके अलावा शहर में चार स्थानों पर ध्वनि प्रदूषण की जांच के लिए स्थाई मॉनिटरिंग स्टेशन बनाने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें: नया ट्रेंड है 'बहू-बेटियों का ग्रैंड वेलकम', आप भी कर सकते हैं खुशियों का ऐसा सेलिब्रेशन