गौरतलब है, इंदौर सेंट्रल जेल संवेदनशील जेल मानी जाती है। यहां सिमी आतंकियों सहित अन्य खूंखार कैदी बंद हैं। गत दिनों जेल में पिस्टल फेंककर हत्या के मामले के बाद जेल में सुरक्षा को लेकर बेदह सख्ती बरती जाती है। सेंट्रल जेल को सांवेर रोड पर शिफ्ट करने, नए क्वाटर बनाने और नई दीवार सहित कई विभागीय काम भी चल रहे हैं। ऐसे में विभाग अनुभवी अधिकारी को जिम्मेदारी देना चाहता है। हालांकि, जेल विभाग में पहले से पदों को लेकर परेशानी है। जेल ब्रेक से पहले पीडी सोंम कुंवर और उमेश गांधी जेल में हैं। कई अधीक्षक प्रमोशन के बाद भी जेलों में ही पदस्थ हैं।