18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर शहर कैमरे से नजर रखने में दुनिया में दूसरे नंबर पर, बढ़ रही रैंकिंग

इंदौर की एक और उपलिब्ध, सिंगापुर की निजी सर्वे कंपनी ने जारी की सूची...

less than 1 minute read
Google source verification
history-of-indore-1.jpg

Indore city

इंदौर। स्वच्छता में देश के नंबर वन शहर ने अब विश्व में कैमरा घनत्व के मामले में उपलिब्ध हासिल की है। सुरक्षा मापदंड पर सर्वे करने वाली सिंगापुर की निजी कंपनी ने बुधवार को इस संबंध में रिपोर्ट जारी की है। इसमें इंदौर दुनिया में कैमरा घनत्व के मामले में दूसरे पायदान पर है।

एडिशनल डीसीपी डॉ. प्रशांत चौबे ने बताया कि सुरक्षा मापदंड और कैमरा डेनसिटी पर नजर रखने वाली सिंगापुर की कंपनी ने वर्ल्ड इंडेक्स इंटरनेट पर अपलोड किया है। इस इंडेक्स में इंदौर दूसरे पायदान पर है। जारी इंडेक्स के मुताबिक इंदौर में प्रत्येक 1000 लोगों पर सीसीटीवी कैमरों की डेनसिटी 62.52 है।

इसलिए बढ़ रही रैंकिंग

चौबे ने बताया कि इंदौर पुलिस पूर्व में केम कॉप अभियान चला चुकी है। अपराध नियंत्रण के लिए पब्लिक कैमरों को पुलिस मुख्यालय के सर्वर से हजारों कैमरे जोड़े गए हैं। घरों में लगा कैमरा डीवीआर से कई कैमरे जुड़े हैं। इसमें एक कैमरा ऐसा भी है, जो रोड पर आने-जाने वालों पर नजर रखता है। कैमरा फीड की मदद से पुलिस अपराधी तक पहुंचती है।