2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर ने बस्ती के बच्चों के साथ देखी मूवी, आइस्क्रीम खिलाते सुनाई देशभक्ति की कहानियां

हाल ही में इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने यहां बस्तियों में रहने वाले बच्चों के साथ ऐसा टाइम स्पेंड किया कि हर बच्चे के चेहरे पर खुशी की रौनक साफ दिखाई दे रही थी। आप भी देखें कलेक्टर ने कैसे बच्चों की खुशियों को पंख लगा दिए...

2 min read
Google source verification
indore_collector_watched_movie_spider_man_with_poor_children_of_slums.jpg

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी और मिनी मुंबई इंदौर ऐसे शहर के लिए भी जाना जाता है जहां जरूरतमंदों की मदद के लिए, उनके चेहरों पर खुशियां लाने के लिए हजारों हाथ आगे बढ़ जाते हैं। ऐसा ही एक नजारा यहां देखने को मिला। हाल ही में इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने यहां बस्तियों में रहने वाले बच्चों के साथ ऐसा टाइम स्पेंड किया कि हर बच्चे के चेहरे पर खुशी की रौनक साफ दिखाई दे रही थी। आप भी देखें कलेक्टर ने कैसे बच्चों की खुशियों को पंख लगा दिए...

दरअसल इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने बस्तियों के बच्चों के साथ पहले तो खूब मस्ती की। फिर उन्हें स्पाइडर-मैन मूवी दिखाने के साथ ही पॉपकॉर्न और आइसक्रीम भी खिलाई। उनके साथ देशभक्ति की खूब सारी बातें कर उनका दिल जीत लिया।

ये भी पढ़ें:ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई पर जानलेवा हमला, जैसे-तैसे जान बचाकर भागे सत्येंद्र सिंह तोमर

बच्चों संग कलेक्टर ने देखी स्पाइडर-मैन मूवी
जानकारी के मुताबिक इंदौर के पार्थ फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंद बच्चों को 13 से 15 जून तक सपना संगीता सिनेमा हॉल में स्पाइडर मैन मूवी दिखाई जा रही थी। ऐसे में बच्चे तो खुश थे ही। वहीं बुधवार के दिन बच्चों की खुशी को इंदौर कलेक्टर ने दोगुना कर दिया। वे भी बच्चों के साथ स्पाइडर-मैन मूवी देखने पहुंच गए। मूवी देखने के साथ ही उन्होंने बच्चों के लिए पॉपकॉर्न और आइसक्रीम भी ऑर्डर कर दी।

कलेक्टर बोले 'छोटी खुशी बहुत बड़ी खुशी बनती है
करीब 500 बच्चों ने कलेक्टर के साथ मूवी देखी और पॉपकॉर्न के साथ आइसक्रीम का स्वाद लिया। इस पर कलेक्टर खुद भी कुछ कम खुश नहीं थे। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी खुशियां ही बड़ा रूप लेती हैं। जिस तरह आज इन संस्थाओं ने आपको ये खुशियां दी हैं आप भी एक दिन अच्छे नागरिक बनकर देश को इस तरह खुशियां लौटाना। हर बच्चा देश का भविष्य है और हमें हर बच्चे को संजोकर रखना है।

ये भी पढ़ें:बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज मामले में एसटीएफ विपिन माहेश्वरी एडीजी करेंगे जांच, जोन 3 डीसीपी को पद से हटाया