27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने संभाला ट्रैफिक, लगेगा पोर्टेबल सिग्रल

लवकुश चौराहे का मामला, एक्सीडेंट में टूट गया है ट्रैफिक सिग्रल

less than 1 minute read
Google source verification
crime

पुलिस ने संभाला ट्रैफिक, लगेगा पोर्टेबल सिग्रल

इंदौर. लवकुश चौराहे पर एक्सीडेंट में ट्रैफिक सिग्रल टूट जाने से ट्रैफिक का बुरा हाल है। रविवार को तो तीन घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे। सोमवार को यहां पर ट्रैफिक अफसर पहुंचे। नगर निगम से फिलहाल पोर्टेबल सिग्रल यहां पर लगवाया जा रहा है।
लवकुश चौराहे पर सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्था संभाली। चौराहा पर ट्रैफिक का दबाव काफी रहता है। एक तरह सुपर कॉरिडोर है तो दूसरी तरह उज्जैन रोड से काफी गाडिय़ा शहर में आती है। एमआर-10 व बाणगंगा तरफ से भी गाडिय़ो का दबाव रहता है। शुक्रवार रात कार व पिकअप की टक्कर के चलते चौराहे पर लगे ट्रैफिक सिग्रल टूट गए थे। बाणगंगा पुलिस ने नगर निगम को इन्हें ठीक कराने के लिए भी कहां लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। ट्रैफिक के काफी दबाव के चलते सिग्रल नहीं होने से स्थिति बिगड़ गई। रविवार दोपहर से ही यहां पर जाम लग रहा था। शाम को तो पहले निकलने की जल्दबाजी में गाडिय़ा गुत्थमगुत्था हो गई।
हालत ये बनी की लंबा जाम लग गया। करीब तीन घंटे तक चौराहे से लगे चारों रास्तों पर वाहनो की लंबी कतार लग गई थी। इसी के बाद सोमवार को ट्रैफिक डीएसपी उमाकांत चौधरी यहां पहुंचे। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के अमले को चौराहें पर ड्यूटी के लिए लगाया। चौधरी ने नगर निगम से बात की। उन्हें बताया कि बिना ट्रैफिक सिग्रल के यहां पर हालत खराब हो जाते है। जब तक ट्रैफिक सिग्रल ठीक नहीं होते यहां पर पोर्टेबल सिग्रल लगाए जाए। चौधरी ने बताया कि निगम ने मंगलवार को पोर्टेबल सिग्रल लगाने व जल्द ही क्षतिगस्त सिग्रल को ठीक कराने की बात कही है।