
शादी समारोह में चोरी करने वाली गैंग का नाबालिग सदस्य पकड़ाया
इंदौर. शादी समारोह में तैयार होकर चोर गिरोह वारदात करने पहुंच जाता। गिरोह का सरगना रैकी कर नाबालिग साथी को बताता। फिर वह बैग चुरा ले जाता। नाबालिग के पास से करीब तीन लाख रुपए के जेवर मिले है। उसने गिरोह के अन्य साथियों की जानकारी दी है जिनकी तलाश की जा रही है। एएसपी क्राइम अमरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि माणिक बाग ब्रिज के पास एक नाबालिग कुछ सोने के जेवर लेकर बेचने के लिए घूम रहा था। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे हिरासत में लिया। उसकी उम्र १५ साल है और वह कडिया गांव राजगढ़ का रहने वाला है।
पूछताछ में उसने विजय नगर में मंगल रिजेंसी, राजेंद्र नगर में मथुरा महल व वि_ल रुकमणी गार्डन में चोरी की वारदात करना कबूला। राजेंद्र नगर की दोनो वारदात में दो लाख रुपए के जेवर उन्होंने चुराए थे। इस वारदात में रोहित सिंह (२४), नकुल उर्फ कुणाल (२०), अमित उर्फ सत्तु (२०) भी शामिल थे। रोहित गिरोह का सरगना है। ये लोग ट्रेन से इंदौर पहुंचे थे। यहां पर सात दिन तक स्टेशन के आसपास फुटपाथ पर रहे। इस दौरान पांच मैरिज गार्डन में इन्होंने चोरी का प्रयास किया जिसमें से तीन में इन्होंने चोरी कर ली। सभी सदस्य नए कपड़े पहनकर शादी समारोह में जाते। यहां पर रोहित नजर रखता कि किस बैग में लिफाफे या जेवर है। फिर नाबालिग सदस्य को चोरी करने भेजता। पकड़े जाने पर बच्चा होने के चलते लोग कुछ नहीं बोलते। अगर मामला पुलिस तक जाता तो जल्द ही उसे जमानत मिल जाती। चोरी के बाद सभी सामान बराबर आपस में बांट लिया जाता। पकड़ाया आरोपित पहले वर्ष २०११ में अन्नपूर्णा में रंगे हाथ व गुरूग्राम में भी पकड़ा चुका है। गिरोह के लोग दिल्ली व मुंबई में भी कई वारदात कर चुके है। जिस गांव में आरोपित रहते है वहां के अधिकतर लोग शादी समारोह में चोरी करते है। नाबालिग आरोपित से तीन लाख के जेवर जब्त हुए है। उसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है। उनसे और वारदातो को खुलासा हो सकता है।
Published on:
03 Jun 2018 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
