31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी को छोड़ साथी पुलिसकर्मी के साथ रह रहे पुलिसकर्मी पर केस

- पुलिसवाले की पत्नी ने पति पर लगाए महिला पुलिसकर्मी से संबंध के आरोप- थाने में दर्ज कराया प्रताडऩा का केस

less than 1 minute read
Google source verification
up news

पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

इंदौर।
राऊ में पदस्थ एक पुलिसकर्मी पर उसकी पत्नी ने एक अन्य महिला पुलिसकर्मी के साथ संबंध होने के आरोप लगाए हैं। महिला ने बताया कि पति उस महिला पुलिसकर्मी के चक्कर में मुझे प्रताडि़त करता है और मारपीट करता है। पुलिस थाना राजेंद्र नगर ने पुलिसकर्मी पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजेंद्र नगर थाने पहुंची आरक्षक विजय चौहान कि पत्नी मंजू चौहान ने पुलिस को बताया कि मेरे पति के एक महिला आरक्षक से अवैध संबंध है। इसके चलते वे मुझसे अलग रहते हैं। इसी के चलते मुझे आए दिन शारिरीक व मानसिक प्रताडऩा दी जाती है। मेरे बच्चों की देखरेख व पढ़ाई पर भी वह ध्यान नहीं देते। कल घर आए तो मेरे साथ कहासुनी हुई और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। पत्नी कि शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पुलिसकर्मी पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खासबात है कि महिला ने एफआइ्रआर में उस महिला पुलिसकर्मी का नाम भी लिखाया है जिससे पति के अवैध संबंध है। मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज हो जाने के बाद अब आरक्षक कि विभागीय जांच भी होगी कि पत्नी कि शिकायत कितनी सही है। अगर आरोपित पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत सही पाई जाती है तो विभाग भी कार्रवाई कर सकता है।