
पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
इंदौर।
राऊ में पदस्थ एक पुलिसकर्मी पर उसकी पत्नी ने एक अन्य महिला पुलिसकर्मी के साथ संबंध होने के आरोप लगाए हैं। महिला ने बताया कि पति उस महिला पुलिसकर्मी के चक्कर में मुझे प्रताडि़त करता है और मारपीट करता है। पुलिस थाना राजेंद्र नगर ने पुलिसकर्मी पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजेंद्र नगर थाने पहुंची आरक्षक विजय चौहान कि पत्नी मंजू चौहान ने पुलिस को बताया कि मेरे पति के एक महिला आरक्षक से अवैध संबंध है। इसके चलते वे मुझसे अलग रहते हैं। इसी के चलते मुझे आए दिन शारिरीक व मानसिक प्रताडऩा दी जाती है। मेरे बच्चों की देखरेख व पढ़ाई पर भी वह ध्यान नहीं देते। कल घर आए तो मेरे साथ कहासुनी हुई और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। पत्नी कि शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पुलिसकर्मी पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खासबात है कि महिला ने एफआइ्रआर में उस महिला पुलिसकर्मी का नाम भी लिखाया है जिससे पति के अवैध संबंध है। मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज हो जाने के बाद अब आरक्षक कि विभागीय जांच भी होगी कि पत्नी कि शिकायत कितनी सही है। अगर आरोपित पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत सही पाई जाती है तो विभाग भी कार्रवाई कर सकता है।
Published on:
17 Nov 2018 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
