
चर्चित ट्विंकल डागरे हत्या में नया मोड, डीएनए रिपोर्ट में हुआ ये चौकाने वाला खुलासा
इंदौर. बाणगंगा इलाके के चर्चित ट्विंकल डागरे मामले में डीएनए रिपोर्ट पुलिस ने कोर्ट में पेश की है। रिपोर्ट में अवशेषो को महिला का बताया गया है। अवशेष काफी कम और खराब हालत में होने के कारण उनकी मेचिंग नहीं हो पाई। हांलाकि इसके लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
बाणगंगा इलाके से लापता हुई कांग्रेस नेत्री ट्ंिवकल डागरे मामले में फिर एक नया मोड आया। उसके लापता होने के बाद काफी लंबे समय तक चली जांच के बाद पुलिस ने जगदीश करोतिया, उसके बेटे अजय व विजय व साथी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। जांच में आया था कि हत्या के बाद शव को जगदीश के प्लाट पर जला दिया गया। बाद में अवशेषो को नाले में बहा दिया गया। इसी के चलते साल की शुरुआत में पुलिस ने जगदीश के प्लाट व नाले में खुदाई कर अवशेषो की तलाश की थी। पुलिस को कुछ अवशेष हाथ लगे थे। इसी को मामले का टर्निंग पाइंट माना जा रहा था। ये अवशेष मानव या जानवर में से किसके है इसको लेकर तमात कयास लगे।
एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे ने बताया कि पहले इन अवशेषो को एमजीएम कॉलेज के मेडिको लीगल विभाग में भेजा गया। यहां पर इन अवशेषो की जांच हुई। इसे साफ भी किया गया। इसके बाद भोपाल लैब में भेजा गया। वहां से इन अवशेषो को सागर स्थित डीएनए लैब पर भेजा गया। इसकी रिपोर्ट पुलिस को मिली। रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि अवशेष मानव के है। यह किसी महिला के होने की पुष्टि हुई। अवशेष काफी कम थे साथ ही काफी छिन्न भिन्न हालत में थे। इसी कारण इनकी मैचिंग नहीं हो पाई। पुलिस की कोशिश थी कि इन्हें ट्विंकल के परिवार से मैच करवाया जाए। यह एक अहम सबूत साबित होगा।
Published on:
25 Oct 2019 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
