
Indore Development Authority
इनकी नीलामी नहीं होगी, बल्कि गाइड लाइन व आसपास की कॉलोनियों के रेट का औसत निकालकर कीमत निर्धारित की जाएगी और लॉटरी से आवंटन होगा।
आइडीए रियायती दर पर प्लॉट देने की तैयारी कर रहा है। ये प्लॉट कनाड़िया क्षेत्र में 159.544 हेक्टेयर में विकसित हो रही टीपीएस-5 और भंवरासला, कुमेड़ी, भांग्या, कैलोढ़ाला, तलावली चांदा, शक्कर खेड़ी और अरंडिया में 301 हेक्टेयर में तैयार हो रही टीपीएस-8 में हैं।
दोनों योजनाओं में सड़क निर्माण और बगीचों की बाउंड्रीवाल का काम तेजी से चल रहा है। योजना अनुसार लोकसभा चुनाव के पहले दोनों योजनाओं में एक हजार से अधिक प्लॉटों के आवंटन की तैयारी है। इस बार प्लॉट लॉटरी सिस्टम से देंगे, क्योंकि नीलामी को लेकर जनता की शिकायत थी कि टेंडर में कीमत इतनी अधिक हो जाती है कि प्लॉट मध्यमवर्गीय परिवार की पहुंच से दूर हो जाता है। दोनों योजनाओं में करीब पांच हजार प्लॉट तैयार होंगे।
800 से 2400 वर्गफीट के प्लॉट
दोनों योजनाओं में पहले बड़े प्लॉट दूर-दूर थे। बाद में दोनों योजनाओं को जोड़कर प्लॉटों का आकार छोटा किया। 800 से 2400 वर्गफीट के प्लॉट बनाए हैं, ताकि आम जनता की पहुंच में रहें। प्लॉट का आवंटन लॉटरी सिस्टम से होगा, लेकिन आरक्षण का ध्यान रखा जाएगा। अजा, अजजा, भूतपूर्व सैनिक व दिव्यांग सहित सभी वर्गों को तय अनुपात में प्लॉट मिलेंगे।
Published on:
15 Feb 2024 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
