14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DPS SCHOOL के बच्चों की मौत के बाद कुछ ऐसा था अस्पताल का दृश्य

दर्द से कहराते बच्चों को अस्पताल में जिसने भी देखा, उसका कलेजा मुंह को आ गया ...

2 min read
Google source verification
dps school bus accident

इंदौर. बायपास पर डीपीएस की बस के हादसे का शिकार होने की सूचना मिलते ही बस में सवार बच्चों के परिजन बदहवास स्थिति में बॉम्बे अस्पताल पहुंचे। घायलों को दूसरी और चौथी मंजिल के आईसीयू में रखा गया। भारी भीड़ और परिजनों के आक्रोश को देखते हुए अस्पताल में भारी पुलिस बल लगा दिया गया। दर्द से कहराते बच्चों को अस्पताल में जिसने भी देखा, उसका कलेजा मुंह को आ गया।

बच्चों के मृत होने की खबर मिलते ही उनके परिजन बेसुध हो गए। वहीं घायल बच्चों के इलाज की जानकारी लेने के लिए परिजन भागदौड़ करते रहे। सभी बच्चों की सलामती की दुआ करते रहे। बच्चों का हाल जानने और खून देने बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि बांबे अस्पताल चौराहे पर जाम की स्थिति बन गई। भारी पुलिस बल लगाकर भीड़ को संभाला गया। हर किसी के मन में घटना को लेकर दु:ख और लापरवाही को लेकर गुस्सा था।

पुलिस ने परिजन को रोका
घटना के एक घंटे बाद अस्पताल पहुंचे परिजन को आईसीयू में बच्चों को देखने दिया गया। इसके बाद भारी भीड़ जमा होने पर बच्चों को देखने के लिए परिजन को पुलिस से हुज्जत करना पड़ी। तल मंजिल पर सीएसपी जयंत राठौर ने कुछ परिजनों को खदेडऩे का प्रयास किया, तो हंगामे की स्थिति बनी। एएसपी मनोज राय ने परिजनों को नहीं रोकने के निर्देश दिए, इसके बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया।

स्कूल ने नहीं दी सूचना
हरप्रीत के ताऊ राजेंदर सिंह ने बताया, बच्ची 4.30 बजे तक घर नहीं पहुंची तो स्कूल में फोन किया, तब जाकर दुर्घटना का पता चला। हम अस्पताल भागे। अन्य परिजन के भी अस्पताल पहुंचने का सिलसिला शाम 5.30 बजे तक जारी रहा। सभी का कहना था, हमें स्कूल से सूचना नहीं मिली। बच्चों के आने का समय बीतने पर पूछताछ में पता चला। कुछ परिजन ऐसे थे, जो सोशल मीडिया या स्कूल के वाट्सएप ग्रुप में जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंचे।

खून देने के लिए उमड़ पड़ा शहर
सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी मिलने पर सैकड़ों लोग बांबे अस्पताल में खून देने उमड़ पड़े। भीड़ को काबू करने के लिए अस्पताल प्रबंधन और पुलिस ने ब्लड बैंक में पर्याप्त स्टॉक होने की अनाउंसमेंट की। अस्पताल के बाहर बेरिकेट्स लगाकर भीड़ को रोका गया। अस्पताल की तल मंजिल, दूसरी और चौथी मंजिल पर भारी पुलिस बल लगाना पड़ा।

सीएम ने भेजा अधिकारियों-नेताओं को
घटना की सूचना सीएम शिवराजसिंह चौहान को एयरपोर्ट पर मिली। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों को तुरंत अस्पताल पहुंचने को कहा। संभागायुक्त संजय दुबे, एडीजी अजय कुमार शर्मा, कलेक्टर निशांत वरवडे और डीआईडी हरिनारायणचारी मिश्रा अस्पताल पहुंचे। महापौर मालिनी गौड़, विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, उषा ठाकुर, जीतू पटवारी, सांसद प्रतिनिधि राजेश अग्रवाल , पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा, अर्चना जायसवाल, पंकज संघवी सहित कई नेता अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज की जानकारी ली।

आज अग्रवाल समाज जलाएगा कैंडल
अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के अध्यक्ष अरविंद बागड़ी ने बताया स्कूल बस हादसे में मृत लोगों की आत्मा की शांति और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए अग्रवाल समाज शनिवार शाम सात बजे अग्रसेन प्रतिमा पर कैंडल जलाएंगा। इसे लेकर बाजार भी बंद रहेंगे।