
flight
इंदौर। फ्लाइट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए बुधवार का दिन काफी खास रहेगा। कोराना की दूसरी लहर के बाद तीन उड़ान कंपनियां एकसाथ पांच नई उड़ानें शुरू करने जा रही हैं, जिसमें प्रदेश की पहली सीधी अंतरराष्ट्रीय दुबई उड़ान भी शामिल है। बता दें कि शहर से दुबई जाने वालों के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी है। यात्रियों को इसके लिए एयरपोर्ट पर 3500 रुपए खर्च करने होंगे।
बुक हो गई सीटें
अभी तक एअर इंडिया की इंदौर-दुबई फ्लाइट की 113 सीटें बुक हो चुकी है। 162 सीटों वाली इस उड़ान के लिए 27 अगस्त से बुकिंग शुरू हुई थी। एअर इंडिया प्रबंधन ने कहा कि पहली ही फ्लाइट में काफी अच्छा रिस्पॉन्स रहा। अभी तक 62 सीटें बेंगलुरू से, जबकि 51 सीटें इंदौर से बुक हुई हैं।
करानी होगी जांच
दुबई सरकार के नियमों के अनुसार उड़ान के छह घंटे के भीतर कोरोना रैपिड टेस्ट अनिवार्य है। ऐसे में दुबई जाने वाले सभी यात्रियों का एयरपोर्ट पर ही रैपिड टेस्ट होगा। इसके लिए इंदौर एयरपोर्ट पर व्यवस्थाएं की गई हैं। जानकारी के मुताबिक, RT-PCR के लिए इंदौर की इंस्टा लैब ने जर्मनी की थर्मोफिशर कंपनी से 30 एक्युला मशीनें खरीदी हैं। यात्रियों को फ्लाइट से 6 घंटे पहले इंदौर एयरपोर्ट पहुंचना होगा। RT-PCR रिपोर्ट होने के बाद भी दोबारा जांच करवाना पड़ेगी। एक जांच में 30 मिनट का समय लगेगा।
Published on:
31 Aug 2021 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
