
इंदौर. अगर आप दुबई घूमने जाना चाहते हैं और आपका बजट भी कम है तो ये समय आपके लिए सबसे मुफीद है। जी हां एयरलाइन्स कंपनियों ने दुबई जाने के लिए फ्लाइट के फेयर में भारी कमी की है। जिससे कम बजट में भी अब दुबई की यात्रा की जा सकती है।
अगर आप मध्य प्रदेश के इंदौर से यात्रा करना चाहते हैं तो यहां एकमात्र सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान दुबई के लिए उपलब्ध है इसका भी किराया काफी कम हो गया है। अगर आपका प्लान जून में दुबई जाने का बन रहा है तो आपको आज बुक करने पर टिकट करीब पौने 12 हजार रुपये में मिल जाएगा। कुछ महीने पहले इसी फ्लाइट का किराया 60 हजार रुपये तक में बुक हुआ था।
अगर आप इंदौर के अलावा किसी अन्य शहर से हैं तो भी आपको कम किराए में ही यात्रा करने को मिल सकती। एयरलाइन्स ने किराए में बड़ी कटौती देश के कई बड़े शहरों से दुबई जाने वाली उड़ानों में की है।
प्रदेश के इंदौर एयरोपोर्ट से कोरोना मामलों में कम होने के बाद एक सितंबर 2021 से इंदौर एयरपोर्ट से हर बुधवार दुबई उड़ान शुरु हो गई थी। लोगों ने यहां से जमकर यात्रा की परिणाम यह हुआ कि दुबई की सीधी उड़ान में सीटें ही नहीं मिल रही थीं। इंदौर से बुधवार को जाने वाली फ्लाइट में शनिवार से पहले ही सीटें बुक हो जाती थीं और यात्रियों की बढ़ती संख्या के चलते किराया भी 60 हजार रुपये तक पहुंच गया था।
फिलहाल समर शेड्यूल से यह फ्लाइट मार्च 2022 इसे हर सोमवार को दुबई के लिए उड़ान भर रही है, राहत की बात यह है कि अब इसका किराया काफी कम हो गया है। जून में इंदौर से दुबई जाने के लिए किराया 11,800 रुपये लग रहा है। विभिन्न बुकिंग प्लेटफार्म के आंकड़े के मुताबिक जून में दुबई का किराया अहमदाबाद से 12,087 रुपये, दिल्ली से 10,900 रुपये, मुंबई से 10,275 रुपये, बेंगलुरु से 12,412 रुपये और चेन्नई से 10,241 रुपये है।
फ्लाइट का किराया कम होने के पीछे बताया जा रहा है कि दुबई में इस समय तापमान अधिक रहता है इस समय लोग दुबई को छोड़कर अन्य ठंडे देशों में जाना पसंद करते हैं। इसलिए दुबई जाने वाली फ्लाइट में यात्रियों की संख्या कम रहती है। इसलिए प्लाइट के किराए में कमी आ जाती है। जुलाई के बाद फिर से दुबई के लिए पैकेज बुक होना शुरू हो जाते हैं और किराए में भी बढ़ोत्तरी होने लगती है।
Published on:
16 May 2022 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
