
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के साथ यहां कन्वेंशन सेंटर भी बनाया जाएगा।
एमपी की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में एक और स्टेडियम बन रहा है। पश्चिम इलाके के सबसे बड़े मैदान में यह स्टेडियम बनाया जा रहा है। यहां
बैडमिंटन, स्कैटिंग, टेनिस, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल के लिए कोर्ट बनाए जाएंगे। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के साथ यहां कन्वेंशन सेंटर भी बनाया जाएगा।
खेल गतिविधियों के लिए इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में नई सुविधा मिलने वाली है। पुराने दशहरा मैदान के एक हिस्से में करीब 55 करोड़ रुपए खर्च कर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स व कन्वेंशन सेंटर बनाने की योजना है। शासन ने योजना को स्वीकृत करने के साथ ही बजट भी मंजूर कर दिया है। स्टेडियम निर्माण का काम आइडीए को सौंपा गया है।
दशहरा मैदान पश्चिम इलाके का सबसे बड़ा मैदान है। यहां पर खेल गतिविधियों के साथ ही धार्मिक-सामाजिक गतिविधियों का भी संचालन होता रहा है। यहां अन्नपूर्णा थाने के सामने वाले हिस्से में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने का फैसला हुआ है। विधायक मालिनी गौड़ ने यहां कॉम्प्लेक्स की मांग रखी थी।
इंडोर गेम की सारी सुविधाएं रहेंगी:
इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडोर गेम की सुविधाएं रहेंगी। यहां बैडमिंटन, स्कैटिंग, टेनिस, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल के लिए कोर्ट बनाने की योजना है। क्षेत्र में सार्वजनिक आयोजन के लिए अच्छे हॉल की कमी है। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के साथ कन्वेंशन सेंटर बनेगा, जिसे किराए पर उपलब्ध कराया जाएगा।
यहां वाहनों के लिए विशाल पार्किंग रहेगी। दशहरा मैदान का पुराना हिस्सा यथावत रहेगा। हालांकि नगर निगम ने यहां पर निर्माण की अलग योजना बनाई है, लेकिन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का काम पहले शुरू हो जाएगा। शासन ने इसके निर्माण के लिए मप्र बिल्डिंग डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपी बीडीएस) को एजेंसी बनाया था, लेकिन यह काम अब आइडीए को सौंप दिया है। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की पूरी डीपीआर तैयार करने के बाद टेंडर जारी कर निर्माण शुरू करने की तैयारी है।
Published on:
03 Feb 2024 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
