9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इंदौर की फैक्ट्री में भीषण आग का तांडव, डेढ़ लाख लीटर पानी से पाया गया काबू

Indore Factory Fire Accident : बुधवार को इंदौर के सांवेर रोड स्थित फैक्ट्री में अचानक आग लगने से आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई। हादसे के वक्त कई मजूदर फैक्ट्री में मौजूद थे। आग लगने की बात सुनकर सभी दौड़ते हुए फैक्ट्री से बाहर निकले।

less than 1 minute read
Google source verification
Indore Factory Fire Accident

Indore Factory Fire Accident : आर्थिक राजधानी इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सांवेर रोड स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग की घटना से हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आस-पास मौजूद दूसरी फैक्ट्रियां भी इसकी चपेट में आ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और बाणगंगा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

देखें वीडियो

ये पूरा मामला इंदौर के सांवेर रोड स्थित सेक्टर 1 के पास मौजूद केमिकल फैक्ट्री का बताया जा रहा है। बुधवार को फैक्ट्री में अचानक आग लगने से आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई। हादसे के वक्त कई मजूदर फैक्ट्री में मौजूद थे। आग लगने की बात सुनकर सभी दौड़ते हुए फैक्ट्री से बाहर निकले।

आग पर पाया काबू

मामले(Indore Factory Fire Accident) की जानकारी देते हुए दमकल विभाग के अधिकारी रूपचंद पांडेय ने बताया कि, 'आज सुबह सांवेर स्थित कैमिकल फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई। सूचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। करीब डेढ़ लाख लीटर पानी की मदद से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।'